मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसमीय सिस्टम का असर अब प्रदेश के कई हिस्सों में दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे यानी दो दिन राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं.
ADVERTISEMENT
इंदौर संभाग के जिलों पर सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर संभाग के बड़वानी, आलीराजपुर, धार और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवा चलने की संभावना है.
राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर जैसे बड़े शहरों सहित लगभग पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, उज्जैन, शाजापुर जैसे कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
दशहरा पर हो सकती है बारिश की टपक
त्योहार के मौसम में बारिश थोड़ी परेशानी पैदा कर सकती है. दशहरा के दिन अगर बारिश होती है तो रावण दहन और झांकियों के कार्यक्रमों पर असर पड़ सकता है. ऐसे में आयोजकों और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को अगले दो दिन सतर्क रहने के लिए कहा है. खासकर खुली जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें. तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: MP: कटनी में मिला 357000 टन सोने का भंडार, बदलने वाली है राज्य की किस्मत
ADVERTISEMENT