Mangesh Yadav IPL: छिंदवाड़ा के ट्रक ड्राइवर के बेटे मंगेश यादव ने IPL ऑक्शन में मारी बाजी, RCB ने 5.20 करोड़ में खरीदा

Mangesh Yadav IPL: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के ट्रक ड्राइवर के बेटे मंगेश यादव ने इतिहास रच दिया है. महज 30 लाख के बेस प्राइस वाले मंगेश को RCB ने 5.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया. जानिए मंगेश यादव का संघर्ष भरा सफर, गांव से IPL तक की कहानी और क्यों हो रही उनकी इतनी चर्चा.

Mangesh Yadav IPL
मंगेश यादव(फोटो क्रेडिट- Instagram/mangeshyadav_)

आकांक्षा ठाकुर

follow google news

Mangesh Yadav RCB Player Profile: IPL-2026 के लिए मिनी ऑक्शन में इस बार कई रिकॉर्ड टूट गए. इस साल हर टीम ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया और इसी कारण कई खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस से कई गुनी ज्यादा कीमत मिल गई. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के एक लड़के की भी किस्मत चमक गई है और RCB यानी Royal Challengers Banglore ने उन्हें उनके बेस प्राइस से 17 गुना ज्यादा पैसा देकर खरीद लिया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मंगेश यादव है, जो कि 5 करोड़ 20 लाख में बिके है. आइए विस्तार से जानते हैं मंगेश की पूरी कहानी.

Read more!

लगातार बढ़ती चली गई बोली

IPL-2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में हुआ, जहां मंगेश का बेस प्राइस केवल 30 लाख रुपए था. जब मंगेश की बोली लगनी शुरू हुई तो अचानक से अलग-अलग टीमें अपना बीड बढ़ाती गई और अंत में RCB ने उन्हें 5 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम देकर अपने टीम का हिस्सा बना लिया है. मंगेश की इस उपलब्धि को छिंदवाड़ा के अलावा पूरे मध्य प्रदेश की बड़ी उपलब्धि माना 
जा रहा है.

पिता ट्रक ड्राइवर, स्ट्रगल के बाद मिली मुकाम

मंगेश यादव की बात करें तो वो छिंदवाड़ा के पांडुराना के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई से लेकर 12वीं तक की शिक्षा छिंदवाड़ा के बोरगांव से ही ली है. मंगेश यादव के पिता एक ट्रक ड्राइवर है और काफी स्ट्रगल के बाद आज उन्हें यह मुकाम मिला है. 

मंगेश ने छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान से ही क्रिकेट सिखना और खेलना शुरू किया. फिर लगातार मेहनत करते हुए उन्होंने जबलपुर संभाग की टीम में जगह बनाई. लगातार मेहनत और प्रैक्टिस की वजह से उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पढ़ाई के बाद मंगेश ने छिंदवाड़ा के YouTube फिटनेस क्लब से क्रिकेट का अभ्यास जारी रखा था. आपको यह भी बता दें कि मंगेश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है.

घरेलू क्रिकेट में भी किया शानदार प्रदर्शन

मंगेश ने घरेलू क्रिकेट में लोगों को अपनी गेंदबाजी का कायल कर रखा है. मध्य प्रदेश लीग से लेकर दूसरे टूर्नामेंट या क्रिकेट मैच में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. आईपीएल में उनके प्राइस बढ़ने की वजह भी उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस को बताई जा रही है. आईपीएल में 5 करोड़ 20 लाख में बिकने के बाद उनके घर और गांव दोनों में ही खुशी का माहौल है.

यह खबर भी पढ़ें: 

Sarthak Ranjan IPL : पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन खेलेंगे IPL, इतने लाख में KKR ने खरीदा

बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत पर बिके अमेठी के प्रशांत वीर कौन हैं? बने IPL के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर 

    follow google news