बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत पर बिके अमेठी के प्रशांत वीर कौन हैं? बने IPL के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर 

Prashant Veer IPL: IPL 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के 20 वर्षीय खिलाड़ी प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा यानी 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर IPL का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया. जानिए कौन हैं प्रशांत वीर और उनका क्रिकेट सफर.

Most expensive uncapped player IPL
प्रशांत वीर(तस्वीर- इंस्टाग्राम/prashant_ritik12)
social share
google news

IPL(इंडियन प्रीमियर लीग) 2026 के लिए तैयारियां पूरी तरह से शुरू हो चुकी है. आज अबू धामी में खिलाड़ियों की मिनी निलामी शुरू हो गई है, जिसमें की उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया है. प्रशांत वीर IPL के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए है. प्रशांत वीर को CSK(चेन्नई सुपर किंग्स) ने 14.20 करोड़ में खरीदा है. प्रशांत से पहले आवेश खान सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर थे, जिन्हें साल 2022 के निलामी में लखनऊ ने खरीदा था. लेकिन प्रशांत वीर को उनके बेस प्राइस 30 लाख से 47 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदकर CSK ने उन्हें सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर बना दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं प्रशांत वीर और क्या-कुछ रहीं है उनकी उपलब्धियां...

कौन हैं प्रशांत वीर?

CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदकर प्रशांत किशोर का नाम चर्चा में ला दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले है और उनकी उम्र 20 साल है. प्रशांत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और उन्होंने भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मौजूदा कोच गालिब अंसारी के अंडर में प्रैक्टिस शुरू की. इसके बाद उनका सिलेक्शन मैनपुरी के स्पोर्ट हॉस्टल में हुआ जहां से ही उन्होंने 9वीं और 10वीं की पढ़ाई की. प्रशांत ने इसी साल 12वीं क्लास पास की है.

ऑलराउंडर प्लेयर हैं प्रशांत

प्रशांत वीर को लेकर एक जानकारी यह भी सामने आई है कि वे ऑलराउंडर खिलाड़ी है. वे लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आते है. 2026 में प्रशांत वीर पहली बार IPL खेलेंगे. प्रशांत वीर ने आज तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और इसलिए वे अनकैप्ड प्लेयर के कैटेगरी में आते हैं.

यह भी पढ़ें...

प्रशांत वीर ने UP T20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स से खेलते हुए अपनी पहचान बनाई, जिसके बाद ही CSK पर उनकी नजर पड़ी. UP T20 में वे एक एमर्जिंग प्लेयर के तौर पर उभर के सामने आए थे. उन्होंने 10 मैचों में 155.34 के स्ट्राइक रेट से कुल 320 रन बनाए और साथ ही 8 विकेट भी झटके थे.

जडेजा का रिप्लेसमेंट बनेंगे प्रशांत वीर?

बताया जा रहा है कि UP T20 में प्रशांत वीर के शानदार प्रदर्शन के बाद से ही CSK ने उनके ऊपर नजरें टिकाई हुई थी. दरअसल CSK को रवींद्र जडेजा के लिए एक रिप्लेसमेंट की जरूरत थी और अब प्रशांत वीर का सिलेक्शन उसी हिसाब से माना जा रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि इन्हीं वजहों से CSF ने उनके बेस प्राइस 30 लाख से 47 गुना ज्यादा कीमत 14.20 करोड़ रुपए देकर खरीदा है.

यह खबर भी पढ़ें: 14 साल बाद भारत आए GOAT मेसी, राहुल गांधी से मिले, फुटबॉल खेला…फिर पहला दिन विवादों में क्यों फंसा?

    follow on google news