मध्य प्रदेश: जब गाना गाते हुए ई-रिक्शा चालक के सामने हाथ जोड़कर विनती करने लगे दारोगा भागवत पांडेय, वीडियो आया सामने

MP Viral Video: मध्य प्रदेश के दारोगा भगवत पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गाना गाकर ई-रिक्शा चालक को शीशा लगाने की सलाह दे रहे हैं. जानिए पूरी कहानी.

दारोगा भगवत पांडेय ई-रिक्शा चालक को गाना गाकर ट्रैफिक सुरक्षा का संदेश देते हुए
दारोगा भगवत पांडेय ई-रिक्शा चालक को गाना गाकर सुरक्षा का संदेश देते हुए

न्यूज तक

17 Jul 2025 (अपडेटेड: 17 Jul 2025, 07:45 PM)

follow google news

MP Viral Video: सोशल मीडिया के इस बढ़ते युग में कई तरह के वायरल वीडियो देखने को मिल ही जाते है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें ना कोई बयानबाजी है और ना ही कोई स्टंटबाजी. दरअसल यह वीडियो दारोगा भागवत पांडेय का है जो अपने अंदाज के कारण कई बार वायरल हुए हैं. 

Read more!

पांडेय जी इस बार गाने के माध्यम से एक ई-रिक्शा चालक को सुरक्षा का संदेश दे रहे है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे है. आइए जानते है दारोगा पांडेय जी के इस नए वायरल वीडियो की पूरी कहानी.

गाना गाकर ई-रिक्शा चालक को समझा रहें पांडेय जी

वायरल हो रहें वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दारोगा भागवत पांडेय गाना गा रहे है और सामने से एक ई-रिक्शा चालक आ रहा है. दोनों एक-दूसरे के करीब आते है और पांडेय जी हाथ जोड़ कर उससे गाने के माध्यम से बोलते है जिसके बोल है, 

"एक माह में तीन बार हम तुमको यह बता चुके हैं चाचा. सुन लो क्यों ढूंढते रहे जिसको दर-बदर मिल गए हैं चाचा. आके हमको वो इधर ना चाचा. शीशा क्यों नहीं लगा चाचा. शीशा क्यों नहीं लगा एक माह में तीन बार हम तुमको ये बता चुके हैं चाचा. सुन लो क्यों ये शीशा अब तक लगाया ही नहीं." 

दरअसल दारोगा भागवत पांडेय ई-रिक्शा चालक को समझा रहे कि ई-रिक्शा में आगे शीशा क्यों नहीं लगवाया है. इसी महीने में दारोगा ने इन्हें तीन बार समझाया है. आगे पांडेय जी कहते है कोई दिक्कत है तो हम ही लगवा देते है. उनका यह अनूठा अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: "तू मेरा हाथ कैसे पकड़ रहा...", पुलिस अधिकारी पर भड़क गए MLA अभिजीत शाह, वीडियो वायरल

पहले भी होते रहे हैं वायरल

दारोगा पांडेय अपने इस अनूठे अंदाज के कारण पहले से भी चर्चा में रहे है और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते है. दारोगा पांडेय की खास बात है कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए वो अलग ही अंदाज अपनाते है, जिससे की लोगों को समझ में भी आ जाता है और लोगों को बुरा भी नहीं लगता. उनके कई वीडियो में वे लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट के फायदों के बारे में बताते है.

कौन है दारोगा भागवत पांडेय?

दरअसल भागवत पांडेय फिलहाल श्योपुर के विजयपुर में तैनात हैं. उनके हवाले इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी है. दारोगा जी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रहे हैं. लेकिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. उनके अंदाज सोशल मीडिया के यूजर्स खूब पसंद करते हैं.

यहां देखें भागवत दारोगा पांडेय का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: 'एक तसला और डालो फोटो नहीं आई', 6 फीट गहरे गड्ढे में गिरा शख्स कौन है? वायरल Video की सच्चाई आई सामने

    follow google newsfollow whatsapp