'एक तसला और डालो फोटो नहीं आई', 6 फीट गहरे गड्ढे में गिरा शख्स कौन है? वायरल Video की सच्चाई आई सामने
Shiwani Viral Video: मध्य प्रदेश से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिल्डिंग मटेरियल डालने के दौरान गड्ढे में गिर जाता है. इस वीडियो को देखकर कई लोग यह दावा करने लगे कि यह कोई नेता है, जो सिर्फ फोटो खिंचवाने के चक्कर में ऐसा करने गया था.
ADVERTISEMENT

Shiwani Viral Video: मध्य प्रदेश से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिल्डिंग मटेरियल डालने के दौरान गड्ढे में गिर जाता है. इस वीडियो को देखकर कई लोग यह दावा करने लगे कि यह कोई नेता है, जो सिर्फ फोटो खिंचवाने के चक्कर में ऐसा करने गया था. लेकिन जब इस वायरल दावे की पड़ताल की गई, तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई.
फोटो खिंचवाने का सच
वायरल वीडियो में एक शख्स सफेद कुर्ता-पायजामा पहने नजर आता है और जैसे ही वह सीमेंट से भरा तसला गड्ढे में डालता है, उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाता है. वीडियो में कोई यह कहते हुए भी सुनाई देता है, "एक तसला और, फोटो नहीं आई." इसी वजह से लोग मान बैठे कि यह कोई नेता है जो फोटो-ऑप (फोटो खिंचवाने का मौका) के लिए यह काम कर रहा है.
कौन हैं ये शख्स?
जांच में पता चला कि ये शख्स कोई नेता नहीं, बल्कि सिवनी के रहने वाले डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव हैं. वे चित्रगुप्त मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष हैं. यह घटना मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान हुई थी, जहां डॉक्टर साहब अपनी भागीदारी निभा रहे थे.
यह भी पढ़ें...
इस घटना के बारे में डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि वे सुबह पूजा करने के बाद मंदिर निर्माण के लिए कॉलम में पहला तसला डालने गए थे. उन्होंने बताया, "ठेकेदारों और वहां मौजूद लोगों ने मुझसे अनुरोध किया कि मैं अध्यक्ष हूं, तो पहला तसला मैं ही डालूं. जैसे ही मैंने एक तसला डाला और दूसरा डालने ही वाला था कि बरसात की वजह से मिट्टी धंस गई और मैं गिर गया."
डॉक्टर साहब ने यह भी बताया कि भगवान की कृपा से उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं, बस थोड़ी-सी खरोंच आई हैं और वे अब बिल्कुल ठीक हैं.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोग डॉक्टर श्रीवास्तव को नेता समझकर उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए जान जोखिम में न डालने की सलाह भी दे रहे हैं. लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह हादसा फ़ोटो के लिए नहीं, बल्कि निर्माण कार्य में भागीदारी निभाते हुए हुआ था.
देखें वीडियो