12 दिनों बाद नेपाल बॉर्डर पर मिली लापता अर्चना तिवारी, पुलिस ने बताया कैसे किया बरामद! 

Archana Tiwari Katni News: मध्य प्रदेश में ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी को आखिरकार पुलिस ने 12 दिनों बाद ढूंढ निकाला है.अर्चना को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद किया गया है. 

NewsTak

NewsTak

20 Aug 2025 (अपडेटेड: 20 Aug 2025, 08:53 AM)

follow google news

Read more!

Archana Tiwari Katni News: मध्य प्रदेश में ट्रेन से लापता हुई अर्चना तिवारी को आखिरकार पुलिस ने 12 दिनों बाद ढूंढ निकाला है.अर्चना को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद किया गया है. कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी 7 अगस्त को ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थीं. वह इंदौर से कटनी जा रही थीं. तभी नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच से अचानक गायब हो गईं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.

12 दिन की तलाश के बाद मिली सफलता

रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय पुलिस ने अर्चना को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही थी. आखिरकार 12 दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता मिली. अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास सुरक्षित बरामद किया गया. पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश में लगी थी.

कैसे हुई थी अर्चना तिवारी लापता

अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं. रक्षाबंधन के मौके पर वह इंदौर से अपने घर कटनी जा रही थीं. यात्रा के दौरान उनकी आखिरी लोकेशन भोपाल और नर्मदापुरम के बीच ट्रैक हुई थी. परिजन जब कटनी स्टेशन पहुंचे तो वह ट्रेन से नहीं उतरी थीं. ट्रेन में उनका पर्स भी उनकी बर्थ पर मिला था. पूरे मामले में पुलिस को बीच में ग्वालियर के एक पुलिसकर्मी का कनेक्शन भी मिला और उससे पूछताछ की गई.

नेपाल बॉर्डर के पास ऐसे की बरामदगी

एसपी (रेलवे) राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि जीआरपी के जवानों ने पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्चना लखीमपुर खीरी के नेपाल बॉर्डर के पास देखी गई हैं. इसके बाद टीम को वहां भेजा गया और अर्चना को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि अर्चना पूरी तरह सुरक्षित हैं और अब उससे आगे पूछताछ की जाएगी कि वह वहां कैसे पहुंची.

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अर्चना तिवारी ने खुद अपनी मां को फोन कर बताया कि वह ठीक है. इस बातचीत के बाद परिवार वालों की चिंता कुछ हद तक कम हो गई है. उनके करीबियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अर्चना की अपने घरवालों से बातचीत हो चुकी है.

Archana Tiwari को लेकर बड़ा अपडेट, एक फोन आया- 'हैलो...मैं अर्चना बोल रही हूं'

लापता अर्चना तिवारी को लेकर उसके हॉस्टल संचालक का बड़ा खुलासा, कहा- मेरे पास है पूरी डिटेल...

    follow google news