MP Weather Update: मध्य प्रदेश में दिसंबर का महीना हमेशा ठंड के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार सर्दी कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है. साल 2025 में ठंड ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के संकेत दे दिए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 15 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर चलेगी और सुबह- शाम घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
क्यों बढ़ रही है ठंड?
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बर्फबारी हो रही है. इसी का असर मध्य प्रदेश तक पहुंच रहा है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं प्रदेश में ठंड को और बढ़ा रही हैं. 14 दिसंबर तक ही कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
आईएमडी ने मुरैना, शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा.
तापमान का हाल
15 दिसंबर को प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर लोगों को ठिठुरन का एहसास कराएगा.
प्रमुख शहरों का मौसम पूर्वानुमान
- भोपाल: सुबह घना कोहरा रहेगा, दिन में धूप निकल सकती है. न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री और अधिकतम 25 से 26 डिग्री रहने की संभावना है.
- इंदौर: आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंडी हवाएं चलेंगी. न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री.
- ग्वालियर: शीतलहर का सबसे ज्यादा असर. न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक गिर सकता है. पाला पड़ने की भी आशंका है.
- जबलपुर: सुबह कोहरा और ठंड रहेगी. न्यूनतम 11 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री.
- उज्जैन और रीवा: न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के आसपास रह सकता है.
कोहरे से बढ़ेंगी मुश्किलें
15 दिसंबर की सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता 100 से 200 मीटर तक सिमट सकती है. इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ सकता है. भोपाल, इंदौर, शहडोल, धार और नरसिंहपुर जैसे जिलों में खास सावधानी बरतने की जरूरत है. वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
आगे और बढ़ेगी ठंड
आईएमडी का कहना है कि 15 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ सकती है. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं और तेज होंगी. दिसंबर और जनवरी वैसे भी प्रदेश के सबसे ठंडे महीने माने जाते हैं, लेकिन इस बार सर्दी का असर लंबे समय तक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में 2 टाइगर के बीच फंसी कलेक्टर मैडम, फिर किया कुछ ऐसा की वीडियो होने लगा वायरल
ADVERTISEMENT

