MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में 2 टाइगर के बीच फंसी कलेक्टर मैडम, फिर किया कुछ ऐसा की वीडियो होने लगा वायरल
पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान जिला कलेक्टर उषा परमार समेत प्रशासनिक टीम की जिप्सी अचानक दो बाघों के बीच फंस गई. सूझबूझ और संयम से काम लेते हुए अधिकारियों ने स्थिति संभाली और बिना किसी हादसे के सुरक्षित बाहर निकल आए.

चलो… चलो… सर इधर देखिए…
आगे वाला चला गया क्या?
जंगल की खामोशी के बीच अचानक गूंजती ये आवाजें किसी फिल्मी सीन जैसी लगती हैं, लेकिन यह कोई फिल्म नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से सामने आया एक रोमांच से भरा वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन में प्रशासनिक टीम जंगल सफारी पर निकली थी. इस टीम में जिला कलेक्टर उषा परमार, जिला पंचायत के सीईओ, एसडीएम पन्ना, तहसीलदार और अन्य अधिकारी शामिल थे. सब कुछ सामान्य चल रहा था लेकिन अचानक ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
यह भी पढ़ें...
जिप्सी के पास अचानक आ गया बाघ
जंगल के बीच चल रही जिप्सी अचानक दो बाघों के बीच फंस गई. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक बाघ जिप्सी के आगे खड़ा है और दूसरा पीछे. पल भर में माहौल गंभीर हो गया. गाड़ी के भीतर बैठे अधिकारियों की सांसें थम सी गईं. लेकिन इन लोगों न तो कोई हड़बड़ी दिखाई, न कोई शोर नहीं मचाया. बस पूरी सतर्कता और संयम के साथ इस सिचुएशन का सामना करने लगें.
वीडियो में अधिकारियों की आवाजें साफ सुनाई देती हैं, वो कहते हैं
'वो बहुत बड़ा है सर…'
'गाड़ी में हलचल मत करो…'
हर कोई बाघों की हर हरकत को ध्यान से देख रहा था. जरा सी भी गलती बड़ा खतरा बन सकती थी लेकिन टीम ने समझदारी दिखाई. बिना किसी जल्दबाजी के सभी वहीं रुके रहे और हालात के सामान्य होने का इंतजार किया.
खास हलचल न देख बाघ ने छोड़ा रास्ता
कुछ देर बाद बाघों ने रास्ता छोड़ दिया. जैसे ही जंगल ने फिर से राहत की सांस ली, जिप्सी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया. गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई हादसा नहीं हुआ. यह वहां फंसे लोगों के अनुभव और सतर्कता का ही नतीजा था. इस डर और रोमांच से भरे पल को टीम के कुछ सदस्यों ने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: 14 दिसंबर को कड़ाके की ठंड का कहर, शीत लहर और गिरते तापमान से कांपेगा मध्य प्रदेश










