MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून जाते-जाते भी जमकर मेहरबान हो रहा है. बीते कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है और यह सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने आज 19 सितंबर को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा है, उनमें रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, पन्ना, छतरपुर और पांढुर्ना शामिल हैं. इन जगहों पर तेज बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
हल्की बारिश और बिजली के लिए भी अलर्ट
इसके अलावा प्रदेश के बाकी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मऊर जिले शामिल हैं.
क्या है बारिश की वजह?
मौसम विभाग के मुताबिक, यह बारिश मानसून की वापसी (रिट्रीट) के संकेत हैं. मानसून लौटते वक्त भी अच्छी बारिश करता है. इस समय दक्षिण-पश्चिम मानसून पंजाब से लेकर गुजरात तक वापसी के रास्ते पर है और इसकी वजह से मध्य प्रदेश में एक मजबूत सिस्टम बना हुआ है.
राज्य के मध्य हिस्से से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है और साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है. इन दोनों सिस्टम के कारण बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है.
लोगों को सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतें. खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या ऊंची जगहों पर न जाएं. जरूरत ना हो तो यात्रा से बचें और मौसम अपडेट्स पर नजर रखें.
ये भी पढ़ें: इंदौर: दशहरे पर जलाया जाएगा सोनम रघुवंशी समेत 11 महिलाओं का पुतला, बताया 'मॉडर्न कलयुगी शूर्पणखा'
ADVERTISEMENT