MP Weather Update 9 December: मध्य प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत से चली आ रही ठंड अब 9 दिसंबर को और सख्त रूप लेने जा रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी और उत्तर–पश्चिमी हवाएं लगातार तेज हो रही हैं, जिनके चलते घना कोहरा फैलने की संभावना बढ़ गई है. खासकर सुबह-सवेरे विजिब्लीटी बेहद कम हो सकती है जिससे यात्रा और यातायात दोनों में दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
ADVERTISEMENT
दिन के समय मौसम थोड़ा राहत देगा और तापमान करीब 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, लेकिन रात होते ही सर्दी अपनी पूरी ताकत दिखाएगी. कई जगहों पर रात का तापमान 11 से 15 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि कुछ हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे भी जा सकता है.
भोपाल में रातें पहले ही ठंडी हो चुकी हैं और तापमान 8 से 9 डिग्री तक गिर गया है. पचमढ़ी अपनी ठंडक के लिए फिर सुर्खियों में है, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया. ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर भी इन दिनों ठंडी हवाओं से कांप रहे हैं और रात में शीतलहर का असर साफ महसूस हो रहा है.
हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव है वेस्टर्म डिस्टरबेंस
सर्दी बढ़ने की वजह हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है. यह सिस्टम ठंडी हवाओं को तेजी से मध्य प्रदेश तक खींच लाया है, जिससे मौसम अचानक और ज्यादा ठंडा हो गया है. हालांकि बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है और प्रदेश का मौसम सामान्य रूप से शुष्क रह सकता है.
तेज सर्दी ने शहरों के साथ गांवों में भी चिंता बढ़ाई है. अचानक गिरी ठंड किसानों के लिए चुनौती बन गई है क्योंकि गेहूं, चना और सरसों जैसी फसलों पर पाला पड़ने का खतरा बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि संवेदनशील फसलों को रात में ढककर रखना जरूरी है. खेतों की नमी बनाए रखना और पौधों को ठंडी हवा से बचाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण हो गया है.
कई हिस्सो में कड़ाके की ठंड
9 दिसंबर का दिन हल्की धूप के साथ सामान्य रहेगा, लेकिन रात उतरते ही प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे का मिश्रित असर दिखाई देगा. तापमान नीचे जाएगा, हवाएं तेज होंगी और दृश्यता कम होने से यात्रा, कामकाज और खेती तीनों पर असर पड़ेगा. कुल मिलाकर, मध्य प्रदेश के लिए 9 दिसंबर कठोर सर्दी लेकर आ रहा है, जिसकी तैयारी अभी से जरूरी है.
ये भी पढ़ें: गुलदस्ते पर 500 खर्चने की जगह उसी पैसों से बच्चों को 2 KG सेब खिला सकते हैं...', एमपी के शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान बोले
ADVERTISEMENT

