MP Weather Update: डिंडोरी, मंडला समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अपने इलाके का हाल जानें

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है, खासकर डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में सतर्कता जरूरी है. बाकी जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, लेकिन गरबा त्योहार के दौरान मौसम ठीक रहेगा.

UP Weather Update
UP Weather Update

रवीशपाल सिंह

27 Sep 2025 (अपडेटेड: 27 Sep 2025, 11:41 AM)

follow google news

मध्य प्रदेश में नवरात्रि के गरबा आयोजकों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन कुछ जिलों में अब भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने MP के कुछ हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. खासकर पूर्वी मध्य प्रदेश के डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Read more!

हालांकि, राहत की बात ये है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा, बस कुछ जगहों पर हल्की फुहारें गिर सकती हैं या कुछ मिनटों की तेज बारिश हो सकती है.

किन जिलों में रहना होगा सतर्क?

पूर्वी मध्य प्रदेश के तीन जिलों में ज्यादा असर देखने को मिल सकता है, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट. इन इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बाकी जिलों का हाल

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, आईएमडी के अनुसार इस जिलों में आज बिजली चमकने की संभावना है और तेज हवाएं भी चल सकती है. लेकिन ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बारिश भारी नहीं होगी.

कहां से विदा हो चुका है मानसून?

मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, चंबल और नीमच जैसे इलाकों से मानसून की विदाई हो चुकी है. इन इलाकों में अब बारिश की संभावना काफी कम है.

आने वाले दिनों में क्या होगा?

मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त एमपी के ऊपर लो-प्रेशर एरिया एक्टिव है. इसका असर अगले कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा. दशहरे के पहले एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. यह दौर 2-3 दिन तक जारी रह सकता है.

गरबा आयोजकों के लिए राहत

पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, जिससे गरबा आयोजन में भीड़ उमड़ रही है. शनिवार और रविवार को भी मौसम के ठीक रहने की संभावना है, जिससे आयोजकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.

ये भी पढ़ें:BJP विधायक ने लाड़ली बहनों को दी धमकी, बोले- फ्री फंड का पैसा लेते हो सरकारी कार्यक्रम में आना पड़ेगा

    follow google news