मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र में एक 6 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में बड़ा अपडेट आया है. दरअसल पुलिस ने इस मामले के आरोपी सलमान को भोपाल से गिरफ्तार किया था, लेकिन जब पुलिस उसे भोपाल से गोहरगंज लेकर आ रही थी, उसी बीच रास्ते में अप्रत्याशित घटना हो गई.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि भोजपुर के पास किरात नगर के जंगलों में पुलिस की वह गाड़ी पंचर हो गई जिसमें सलमान बैठा था. जैसे ही पुलिस ने उसे दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करने की कोशिश की सलमान मौके का फायदा उठाते हुए भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान उसने पुलिस की राइफल छीनकर हमला भी किया और फायर कर दिया.
वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सलमान के पैर में गोली मार दी. मौके से मिली खाली कारतूस भी बताती हैं कि वहां फायरिंग हुई थी. सुबह से ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद रही और जांच करती दिखी.
यह वही मामला है जिसने रायसेन जिले में काफी तनाव और आक्रोश पैदा कर दिया था. गांव वालों की मांग एनकाउंटर की भी उठ रही थी लेकिन पुलिस आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत लेकर जा रही थी. हालांकि उसके भागने की कोशिश ने हालात बदल दिए और शॉर्ट एनकाउंटर हो गया.
फिलहाल घायल है आरोपी
फिलहाल सलमान घायल है और पुलिस की निगरानी में है. जिस गाड़ी में वह बैठा था उसका पंचर टायर और आसपास फैले कारतूस इस पूरी घटना की गवाही दे रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
21 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में सलमान नाम के एक आरोपी ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की. बच्ची वर्तमान में भोपाल एम्स के आईसीयू में भर्ती है.
घटना के बाद फरार आरोपी सलमान के दो वीडियो भी सामने आए हैं. पहले वीडियो में वह एक ट्रैक्टर ड्राइवर को रास्ता बताता नजर आ रहा था और दूसरे वीडियो में वह एक दुकान से सिगरेट खरीद रहा है. ये वीडियो इस बात का सबूत है कि इतने जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद भी आरोपी बेफिक्र होकर घूम रहा था.
रायसेन पुलिस ने इन वीडियोस की पुष्टि की है और उसकी तलाश में जुटी गई. इस बीच बच्ची की सेहत को लेकर राहत की खबर है. वह अब आईसीयू से बाहर आ गई है और एम्स में उसका इलाज चल रहा है जहां डॉक्टर्स उसकी इंजरी को हील करने की कोशिश कर रहे हैं. ॉ
ये भी पढ़ें: 'आरक्षण तब तक....ब्राह्मण बेटी दान न कर दे', IAS संतोष वर्मा के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज तो बोले- माफी
ADVERTISEMENT

