'राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने प्रेमी राज से रचाई शादी...', दो मंगलसूत्र और ससुराल वालों का सनसनीखेज दावा

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी सोनम पर प्रेमी से दूसरी शादी का आरोप. दो मंगलसूत्र और ससुराल वालों के सनसनीखेज खुलासे से केस गर्माया.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम का दूसरा मंगलसूत्र
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम का दूसरा मंगलसूत्र

न्यूज तक

• 10:03 AM • 04 Jul 2025

follow google news

Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है. मृतक के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसने अपने पति राजा की हत्या के बाद प्रेमी राज कुशवाह से इंदौर में शादी रचाई. दो मंगलसूत्रों का रहस्य और सोनम के भाई गोविंद की भूमिका पर सवालों ने इस मामले को और उलझा दिया है. आइए, जानते हैं क्या है दो मंगलसूत्र की नई कहानी और ससुराल वालों का सनसनीखेज दावा.

Read more!

दो मंगलसूत्रों का रहस्य

विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम के सामान की तलाशी में दो मंगलसूत्र मिले. एक मंगलसूत्र वह था, जो राजा और सोनम की शादी में उनके परिवार ने दिया था. लेकिन दूसरे मंगलसूत्र का कोई जवाब नहीं मिला. विपिन ने आशंका जताई कि यह दूसरा मंगलसूत्र सोनम और राज कुशवाह की शादी का सबूत हो सकता है. उन्होंने कहा, "सोनम ने राजा की हत्या के बाद इंदौर जाकर राज कुशवाह से शादी की होगी." यह दावा इस हत्याकांड को और रहस्यमयी बना रहा है.

"न्याय दिलाकर रहेंगे"- विपिन

विपिन ने इस मामले को हाई कोर्ट और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की ठानी है. उन्होंने कहा, "हम अपने भाई राजा को इंसाफ दिलाकर रहेंगे." विपिन का कहना है कि वह इस हत्याकांड के हर दोषी को सजा दिलवाना चाहते हैं, चाहे इसके लिए कितना भी समय लगे.

ये भी पढ़ें: इंदौर के गोल्डन हाउस पर मचा बवाल, घर के मालिक ने वीडियो कंटेंट क्रिएटर को क्यों भेजा नोटिस? जानें पूरा मामला

सोनम के भाई गोविंद पर सवाल

विपिन ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि गोविंद पहले उनके घर आकर कह चुके हैं कि सोनम गुनहगार है और उनका उससे कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन अब गोविंद अपनी बहन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो विपिन को हैरान कर रहा है. विपिन ने तंज कसते हुए कहा, "अगर सोनम का परिवार उसे गुनहगार मान ले, तो हम उसका पिंडदान करने को तैयार हैं."

सोनम से मिलना चाहता है गोविंद

गोविंद ने हाल ही में बयान दिया था कि वह अपनी बहन सोनम से मिलने मेघालय जाना चाहते हैं, ताकि सच का पता लगा सकें. उनका कहना है कि वह जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं और सोनम पर पूरा भरोसा जताया है. गोविंद के इस बयान के बाद राजा के परिवार ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

हत्याकांड का घटनाक्रम

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे. 23 मई को राजा की साजिशन हत्या कर दी गई. इस मामले में सोनम, उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उनके तीन दोस्तों—विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा, सबूत मिटाने के आरोप में रियल एस्टेट कारोबारी जेम्स समेत तीन अन्य लोग भी हिरासत में हैं.

पुलिस की जांच जारी

मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) इस मामले की गहन जांच कर रहा है. पुलिस ने जेम्स को पूछताछ के लिए मध्यप्रदेश लाया है. दो मंगलसूत्रों और हत्या की साजिश से जुड़े सबूतों की जांच अभी जारी है. इस बीच, विपिन के नए खुलासों ने इस केस को और पेचीदा बना दिया है.

यह खबर भी पढ़ें: अनिरुद्धाचार्य से जबलपुर के इंद्र तिवारी ने बोला था 18 एकड़ जमीन वाला झूठ, यही बात बनी हत्या की वजह ?

    follow google newsfollow whatsapp