MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का एक जैसा पैटर्न देखने को मिल रहा है. जिसमें दिनभर गर्मी और उमस, फिर शाम होते ही झमाझम बारिश हो रही है. आज यानी रविवार को भी मौसम का ऐसा ही मिजाज बने रहने की संभावना है. IMD ने प्रदेश के कई जिलों के लिए चेतावनी और अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
दिन में गर्मी, शाम को झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिनभर राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. लेकिन दोपहर के बाद एक बार फिर मौसम का सिस्टम एक्टिव होगा और शाम के वक्त कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
किन जिलों में हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि आज शाम को राजधानी भोपाल सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार आज इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच में धूल भरी हवाएं, बिजली चमकने और तेज बारिश हो सकती है. जिसके चलते लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.
क्यों बन रहा है ऐसा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में यह बदलाव दो बड़े कारणों से हो रहा है. पहला साइक्लोनिक सर्कुलेशन का सक्रिय होना और दूसरा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी.
इन दोनों सिस्टम के कारण प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे रोज़ाना शाम के समय अचानक मौसम बदल रहा है और 1 से 1.5 घंटे की मूसलाधार बारिश हो रही है.
क्या होगा असर?
दिनभर गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी होगी. शाम को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी. तेज बारिश से जलभराव और ट्रैफिक की समस्या हो सकती है और बिजली गिरने का भी खतरा है, इसलिए सतर्क रहें
ये भी पढ़ें: महिला को होटल बुलाने के आरोपों के बाद इंदौर के Dancing Cop रंजीत अस्पताल में भर्ती!
ADVERTISEMENT