MP के हरदा में इस वक्त माहौल बिल्कुल बदला हुआ है. सड़कें हों या मैदान, हर तरफ लोगों की भारी भीड़ दिखाई नजर आ रही है. करणी सेना परिवार के बड़े आंदोलन ने पूरे इलाके को चर्चा में ला दिया है. दूर-दराज के गांवों से लोग बसों, ट्रैक्टरों और निजी गाड़ियों से हरदा पहुंचे हैं और अपने झंडे हाथ में लेकर नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
करणी सेना इस बार सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी है. संगठन की तरफ से बताया गया है कि यह आंदोलन 21 मांगों को लेकर किया जा रहा है. इनमें न्यायिक जांच की मांग, दर्ज मामलों को वापस लेने, आरक्षण और भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, आर्थिक आधार पर आरक्षण, किसानों की परेशानियां, बढ़ते बिजली बिल और स्मार्ट मीटर जैसे मुद्दे शामिल हैं. इसके अलावा शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा, पूर्व सैनिकों और मीडिया से जुड़े सवाल भी आंदोलन का हिस्सा हैं.
हरदा में बड़ी संख्या में जुटे लोग
इस आंदोलन की तैयारी काफी समय से चल रही थी. करणी सेना परिवार पिछले करीब तीन महीने से गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर रहा था और उन्हें अपनी मांगों के बारे में बता रहा था. उसी का नतीजा है कि आज हरदा में इतनी बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं. नेहरू स्टेडियम में आयोजन रखा गया है, लेकिन भीड़ सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं है आसपास के इलाकों में भी लोगों की मौजूदगी साफ दिख रही है.
एमपी में कई बार कर चुकी है प्रदर्शन
करणी सेना इससे पहले भी मध्य प्रदेश में कई बार प्रदर्शन कर चुकी है. जुलाई में हुए आंदोलन के दौरान हालात बिगड़ गए थे और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. अब एक बार फिर संगठन अपने मुद्दों को लेकर मैदान में है और सरकार से सीधे जवाब चाहता है.
भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. प्रशासन लगातार लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की अपील कर रहा है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने.
इस आंदोलन में करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर भी हरदा पहुंचे हैं और वे लोगों को संबोधित करेंगे. जिस तरह से जनसैलाब सड़कों पर उतरा है उसने मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज कर दी है. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि इस आंदोलन का आगे क्या असर देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: Train Ticket Price Hike: 26 दिसंबर से महंगी होगी ट्रेन यात्रा, दिल्ली से पटना जाने पर देने होंगे इतने रुपये अधिक
ADVERTISEMENT

