MP Weather Update: 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी है, जबकि बाकी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. यह मौसम दशहरे तक बना रह सकता है, इसलिए सावधानी जरूरी है.

UP Weather Update
UP Weather Update

रवीशपाल सिंह

28 Sep 2025 (अपडेटेड: 28 Sep 2025, 12:01 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना

Read more!

मौसम विभाग ने आज यानी 28 सितंबर को एमपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर मालवा-निमाड़ के इलाकों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है.

इन 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

- झाबुआ
- अलीराजपुर
- धार
- बड़वानी
- खरगोन
- बुरहानपुर

IMD का कहना है कि इन जिलों में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही नदी-नालों में उफान आने की भी संभावना है. इन जगहों पर बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

हल्की बारिश और बिजली का अलर्ट इन जिलों में

भारी बारिश सिर्फ कुछ जिलों में ही नहीं होगी, बल्कि बाकी जिलों में भी हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, उज्जैन, रतलाम, नीमच, इंदौर, धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर शामिल है.

इन इलाकों में दिन के वक्त धूप और उमस बनी रह सकती है, लेकिन शाम के बाद कभी भी बारिश हो सकती है.

क्यों हो रही है बारिश?

IMD के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर लो-प्रेशर एरिया एक्टिव है और ट्रफ लाइन भी राज्य से होकर गुजर रही है. साथ ही दक्षिण-पश्चिम मानसून भी विदा ले रहा है और जाते-जाते बारिश कर रहा है. इन सभी कारणों से प्रदेश में अभी बारिश का सिस्टम बना हुआ है.

कब तक रहेगा ऐसा मौसम?

मौसम विभाग का कहना है कि दशहरे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. दिन में हल्की धूप और उमस, लेकिन शाम के बाद अचानक बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कब्र से महिलाओं के शव निकालकर संबंध बनाने वाले शख्स को भीड़ ने दबोचा, फिर जो हुआ...

    follow google news