कब्र से महिलाओं के शव निकालकर संबंध बनाने वाले शख्स को भीड़ ने दबोचा, फिर जो हुआ...
खंडवा में एक शख्स ने महिलाओं की कब्रें खोदकर शवों से छेड़छाड़ की, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस घटना ने समाज में भारी आक्रोश मचा दिया है.

खंडवा जिले में एक शख्स ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हरकत की. बताया जा रहा है कि आरोपी अय्यूब नाम के एक व्यक्ति ने कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्रें खोदकर शवों से दरिंदगी करता था.
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब कुछ लोग फातिहा पढ़ने कब्रिस्तान पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि एक महिला की कब्र खुली पड़ी है. जब पास जाकर देखा तो एक और कब्र भी इसी तरह से खुली मिली. तुरंत ही लोगों ने बाकी समाजजनों और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्रिस्तान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति की हरकतें नजर आईं.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया शख्स
फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुंदवाड़ा गांव के रहने वाले 50 साल के अय्यूब खान को पकड़ा. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह तांत्रिक क्रियाओं के लिए शवों के साथ छेड़छाड़ करता था.
यह भी पढ़ें...
भीड़ का गुस्सा फूटा
जब पुलिस अय्यूब को मौका मुआयना कराने के लिए कब्रिस्तान लाई, तो वहां पहले से ही गुस्साए लोग मौजूद थे. अय्यूब को देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई. कुछ लोग उसे गोली मारने की मांग करने लगे तो कुछ फांसी देने की बात कहने लगे.
पुलिस भीड़ के गुस्से को देखकर घबरा गई, क्योंकि आरोपी को सिर्फ चार-पांच पुलिसकर्मी ही बाइक से लेकर आए थे. भीड़ तेजी से बढ़ने लगी और आरोपी पर टूट पड़ने की कोशिश की गई. हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ बुजुर्गों और कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने समझदारी दिखाई और स्थिति को संभाल लिया, वरना मॉब लिंचिंग की नौबत आ सकती थी.
आरोपी की कुबूलनामे से रोंगटे खड़े हो गए
पुलिस की पूछताछ में अय्यूब ने बताया कि जेल में उसकी मुलाकात एक तांत्रिक सोच वाले व्यक्ति से हुई थी, जिसने उसे बताया कि शवों से तांत्रिक क्रिया करने से "पावर" मिलती है. इसी लालच में अय्यूब ने पहले भी दो कब्रिस्तान में इस तरह की दरिंदगी की थी.19 मई को कोतवाली इलाके में और मोगट रोड के सिहाड़ा में.
अय्यूब पर NSA की कार्रवाई, सीधे जेल भेजा गया
इस घटना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर अय्यूब पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई और उसे खंडवा जिला जेल भेज दिया गया.
समाज में गुस्सा, मांग हो रही है कड़ी सजा की
पूरा मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश की लहर है. सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक लोग यही कह रहे हैं कि ऐसा घिनौना काम करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चेतावनी है, बल्कि इंसानियत के गिरते स्तर का भी शर्मनाक उदाहरण है. अब देखना ये है कि आरोपी को न्याय के कटघरे में खड़ा कर क्या सख्त सजा दी जाती है या फिर मामला वक्त के साथ ठंडा पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें: MP के इस कब्रिस्तान में दफन महिलाओं के साथ अय्यूब ने जो किया, उसे सुनकर रूह कांप