iPhone 16e पर मिल रही है 11,000 से ज्यादा की छूट, Amazon सेल दे रहा तगड़ा डिस्काउंट, SBI कार्ड और एक्सचेंज ऑफर से भी होगी बचत

न्यूज तक

• 02:24 PM • 03 Aug 2025

iPhone का 16e सीरीज 6.1-इंच के OLED डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन की बॉडी एल्यूमीनियम से बनी है और इसमें Face ID की सुविधा दी गई है.

follow google news
1

1/6

|

Amazon का फेस्टिव सेल शुरू होने के साथ ही स्मार्टफोन की कीमत में जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. अगर आप भी काफी समय से Iphone लेने का प्लान कर रहे हैं तो इस ऑफर को अपने हाथों से जाने मत दीजिए. दरअसल इस फेस्टिवल सेल में Apple iPhone 16e पर भारी छूट मिल रही है. इस डिवाइस की कीमत में 11,400 रुपये से भी ज़्यादा की कटौती हुई है जिससे यह हाई-एंड फोन अब पहले से काफी ज्यादा सस्ता मिल रहा है.
 

2

2/6

|

इस फोन की लॉन्च कीमत 59,900 रखी गई थी. लेकिन वर्तमान में जो सेल लगी हुई उसमें आप इस फोन को केवल 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी कि कंपनी सीधे 9,901 रुपये की छूट दे रही है.

3

3/6

|

इतना ही नहीं इस छूट के अलावा भी कई ऑफर्स हैं. उदाहरण के लिए अगर आप फोन खरीदने के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर EMI पर लेते हैं तो आपको 1,500 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा और अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो कुल बचत और भी ज़्यादा हो सकती है.
 

4.

4/6

|

iPhone का 16e सीरीज 6.1-इंच के OLED डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन की बॉडी एल्यूमीनियम से बनी है और इसमें Face ID की सुविधा दी गई है. 

5.

5/6

|

Apple के इस नए फोन में लेटेस्ट A18 चिपसेट भी है, जो 8GB रैम के साथ आता है. फोन के कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ 48MP का मेन कैमरा है, जिसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट है. वहीं आगे सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

6.

6/6

|

Apple के फोन के अलावा अमेजन फेस्टिवल सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर भी भारी डिस्काउंट दी रही है. दरअसल सैंमसंग के इस फोन की असली कीमत 42,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp