तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में टेक्निकल परेशानी और खराब मौसम के कारण चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा. इस फ्लाइट में कांग्रेस के 5 सांसद केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस के साथ तकरीबन 100 यात्री सवार थे. चेन्नई में विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और यहीं विमान की जांच की जाएगी.
ADVERTISEMENT
इसी बीच कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह यात्रा भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गई थी.आगे उन्होंने पोस्ट में दावा किया कि पहली बार लैंडिग में रनवे पर एक विमान पहले से ही था. लेकिन इसपर एयर इंडिया ने अपना सफाई देते हुए उनके पोस्ट का रिप्लाई दिया है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 को तकनीकी एरर और खराब मौसम के कारण चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा था. लेकिन पहली बार चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाया और दूसरी कोशिश में लैंड किया. इसी पर कांग्रेस सासंद केसी वेणुगोपाल और मणिकम टैगोर ने इस यात्रा को भयावह बताया और साथ ही इसकी जांच की भी मांग की.
केसी वेणुगोपाल ने किया पोस्ट
केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2455 - जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे, आज भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गई.
उन्होंने बताया कि फ्लाइट पहले से ही लेट थी और उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, हमें अभूतपूर्व अशांति का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटे बाद, कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मारपीट का शिकार हुसैन अहमद पहुंचा अपने घर, लापता रहने की बताई पूरी कहानी
पहले से फ्लाइट होने का किया दावा
कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा, लगभग दो घंटे तक, हम उतरने की अनुमति का इंतजार करते हुए हवाई अड्डे के चक्कर लगाते रहे, और फिर पहले प्रयास के दौरान एक दिल दहलाने वाला क्षण आया. बताया जाता है कि उसी रनवे पर एक और विमान था. उस क्षण में, कैप्टन ने तुरंत विमान को ऊपर खींचा और सभी लोगों की जान बचा ली.
दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया. हम कौशल और भाग्य से बच गए। यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती। मैं @DGCAIndia और @MoCA_GoI से आग्रह करता हूं कि वे इस घटना की तत्काल जांच करें, जवाबदेही तय करें, और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक फिर कभी न हो.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कही ये बात
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केसी वेणुगोपाल का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान AI 2455, जिसमें सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे, आज चेन्नई में दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया - विमान में गड़बड़ी, उड़ान सिग्नल में खराबी और रनवे के पास टक्कर. आगे उन्होंने पीएम मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को टैग करते हुए लिखा कि राममोहन नायडू को टैग करते हुए, हम तुरंत जवाब और कार्रवाई की मांग करते हैं.
एयर इंडिया ने मामले में दी सफाई
एयर इंडिया की तरफ से दोनों सांसदों के ट्विट का रिप्लाई किया गया. जिसमें एयर इंडिया ने साफ तौर पर लिखा "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर मोड़ना एक संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति के कारण एहतियाती कदम था. चेन्नई हवाई अड्डे पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान चेन्नई एटीसी द्वारा गो-अराउंड का निर्देश दिया गया था, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की उपस्थिति के कारण.
"हमारे पायलट प्रशिक्षित है"-एयर इंडिया
एयर इंडिया ने आगे लिखा- हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं, और इस मामले में, उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया. हम समझते हैं कि ऐसा अनुभव परेशान करने वाला हो सकता है और हमें इस मोड़ से आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. हालांकि, सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.
यह खबर भी पढ़ें: फ्लाइट में सफर के दौरान कौन-सा और कितना सामान साथ लेकर चल सकते हैं? जानिए फुल डिटेल
ADVERTISEMENT