Pinki Mali Father Interview: महाराष्ट्र की राजनीति के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया. वे मुंबई से बारामती के लिए एक चार्टर्ड विमान से रवाना हुए थे. लेकिन इस दौरान लैंडिंग के समय उनका प्लेन क्रैश हो गया. इस विमान में उनके साथ चार अन्य लोग भी मौजूद थे. इनमें से एक मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी थीं. इस बीच अब पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने इस हादसे के बाद इंडिया टुडे से बात की है. उन्होंने भावुक होकर बेटी के बारे में कई बातें बताई. साथ ही उस आखिरी कॉल के बारे में बताया जिसमें उनकी पिंकी से बात हुई थी.
ADVERTISEMENT
झोपड़पट्टी से आसमान तक का सफर
पिता ने बताया कि पिंकी पिछले आठ वर्षों से एयरलाइंस के फिल्ड में काम कर रही थी. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिवकुमार ने बताया कि पिंकी ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया था. उन्होंने कहा कि पिंकी ने करियर की शुरुआत में तीन साल तक मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम किया था. यहां से फिर वो प्रमोट होकर बीते पांच सलों से कलीना के सांता क्रूज एयरपोर्ट से प्राइवेट चार्टर्ड उड़ानों में अटेंडेंट के तौर पर काम कर रही थी. पिता कहा कि उनकी बेटी झोपड़पट्टी से निकलकर आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंची.
यहां देखें पिंकी के पिता से बातचीत
यह पढ़ें: प्लेन क्रैश में बुरी तरह झुलस चुके अजीत पवार की ऐसे हुई पहचान
वीआईपी उड़ानों की भरोसेमंद साथी थी पिंकी
पिता ने बताया कि पिंकी माली अजित पवार के साथ ही देश के कई दिग्गज नेताओं के साथ काम कर चुकी हैं. पिता के अनुसार पिंकी ने राष्ट्रपति, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बावनकुले, प्रहलाद मोदी के विशेष विमानों में भी अपनी सेवाएं दी थीं. अजित पवार के साथ उनकी चौथी उड़ान थी. शिवकुमार माली एनसीपी के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं. उन्होंने कई बार मुंबई प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी के रूप में काम किया है. उन्होंने देवगिरी बंगले पर अजित पवार से मुलाकात भी की थी और अपनी बेटी का परिचय कराया था.
पिता से आखिरी कॉल पर क्या बात हुई?
हादसे से एक रात पहले पिंकी ने अपने पिता को फोन किया था. उन्होंने कहा था कि पापा मैं अजित दादा के साथ बारामती जा रही हूं. इसके बाद उन्हें वहां छोड़कर नांदेड़ जाउंगी. पिंकी ने पिता को वादा किया था कि फ्री होकर वो होटल से दोबारा फोन करेगी. लेकिन अगली सुबह जब शिवकुमार माली ने टीवी चालू किया तो उन्हें अजित पवार के विमान क्रैश होने की जानकारी मिली. इस दौरान जैसे न्यूज में उनकी बेटी पिंकी माली का नाम सामने आया ताे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
कल पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक अजित पवार की याद में बारामती में एक मेमोरियल बनाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार कल सुबह उनके पैतृक गांव बारामती के काटेवाड़ी में किया जाएगा. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें.
यह भी पढ़ें: कौन हैं फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक जिनकी विमान हादसे में हुई मौत, न्यूजीलैंड से ली थी फ्लाइंग की ट्रेनिंग
ADVERTISEMENT

