Bahraich Violence Updates: बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद का वीडियो सामने आ गया है. इसमें पुलिस की टीम पैरों के गोली लगे आरोपियों को कंधे के सहारे ले जा रही है. इस दौरान पुलिस एक आरोपी से बात भी कर रही है. जब आरोपी पैर में लगी गोली के दर्द से कराह रहा है तो पुलिस उसे कहती दिख रही है...नहीं भागना चाहिए.. गलत काम कर रहे हो तुम.
ADVERTISEMENT
पुलिसकर्मी एक दूसरे साथी को असलहा सुरक्षित करने को कह रहे हैं. फिर कंधे के सहारे आरोपियों को लेकर अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाते हैं.
पुलिसकर्मी- सीधा रहो...कह रहा था न भागो. नहीं भागना चाहिए. गलत काम कर रहे हो तुम... पुलिस के ऊपर हमला कर रहे हो. हम लोगों को लग जाती तो.
आरोपी दर्द से कराहता हुआ बोला- कभी नहीं करेंगे... अब कभी गलती नहीं करेंगे.
पुलिसकर्मी- क्यों गोली चला दिए पुलिस के ऊपर.
आरोपी- सर हम लोग भागना चाह रहे थे. फायर करके निकल जाएंगे.
पुलिस- ये सब गलत है न... एक अपराध किए अब दूसरा अपराध कर रहे हो. हम लोग प्यार से लेकर आ रहे थे इतना भरोसा नहीं था तुम लोगों पर कि इस तरह करोगे. अरे गाड़ी घुमाइए.
फिर गाड़ी में दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंचती है.
यहां देखें Vide
यहां क्लिक करके पढ़ें आरोपी की बहन ने पहले ही जता दी थी ये आशंका...
बहराइच हिंसा के दो आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, जानिए इस कांड की पूरी कहानी
ADVERTISEMENT