बहराइच हिंसा: एनकाउंटर के तुरंत बाद का आ गया Video, रोते हुए आरोपी बोले...गलती नहीं करूंगा

bahraich Violence: सरफराज और फहीम के एनकाउंटर के बाद पुलिस उन्हें घायल हालत में लेकर जा रही है. इस दौरान पुलिस की बातचीत का वीडियो सामने आ गया है. देखिए क्या बात हो रही है.

NewsTak

तस्वीर: यूपी तक.

बृजेश उपाध्याय

17 Oct 2024 (अपडेटेड: 18 Oct 2024, 04:27 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

एनकाउंटर के बाद रोने लगा आरोपी...पुलिस ने पूछे ये सवाल.

point

सरफराज और फहीम के उनकाउंटर के बाद पुलिस की बात हुई कैमरे में रिकॉर्ड.

Bahraich Violence Updates: बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद का वीडियो सामने आ गया है. इसमें पुलिस की टीम पैरों के गोली लगे आरोपियों को कंधे के सहारे ले जा रही है. इस दौरान पुलिस एक आरोपी से बात भी कर रही है. जब आरोपी पैर में लगी गोली के दर्द से कराह रहा है तो पुलिस उसे कहती दिख रही है...नहीं भागना चाहिए.. गलत काम कर रहे हो तुम.

Read more!

पुलिसकर्मी एक दूसरे साथी को असलहा सुरक्षित करने को कह रहे हैं. फिर कंधे के सहारे आरोपियों को लेकर अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाते हैं. 

पुलिसकर्मी- सीधा रहो...कह रहा था न भागो. नहीं भागना चाहिए. गलत काम कर रहे हो तुम... पुलिस के ऊपर हमला कर रहे हो. हम लोगों को लग जाती तो. 
आरोपी दर्द से कराहता हुआ बोला-  कभी नहीं करेंगे... अब कभी गलती नहीं करेंगे. 
पुलिसकर्मी- क्यों गोली चला दिए पुलिस के ऊपर. 
आरोपी- सर हम लोग भागना चाह रहे थे. फायर करके निकल जाएंगे. 
पुलिस- ये सब गलत है न... एक अपराध किए अब दूसरा अपराध कर रहे हो. हम लोग प्यार से लेकर आ रहे थे इतना भरोसा नहीं था तुम लोगों पर कि इस तरह करोगे. अरे गाड़ी घुमाइए. 

फिर गाड़ी में दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंचती है. 

यहां देखें Vide

यहां क्लिक करके पढ़ें आरोपी की बहन ने पहले ही जता दी थी ये आशंका... 

बहराइच हिंसा के दो आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, जानिए इस कांड की पूरी कहानी
 

    follow google newsfollow whatsapp