UPSC Result 2024: हरियाणा की छोरी हर्षिता गोयल ने UPSC में रचा इतिहास, इनकी सक्सेस स्टोरी जान चौंक जाएंगे

UPSC Topper Harshita Goel Story: हर्षिता गोयल ने UPSC 2024 में AIR 2 रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. चलिए जानते हैें हर्षिता गोयल की सफलता की कहानी.

NewsTak

संदीप कुमार

22 Apr 2025 (अपडेटेड: 22 Apr 2025, 05:12 PM)

follow google news

UPSC Civil Services Final Result 2024 का फाइनल रिजल्ट आज यानी कि 22 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है. आपको बता दें यूपीएससी की तरफ से सिविल सर्विसेज 2024 इंटरव्यू के लिए सिलेक्टेड 2845 कैंडिडेट्स के इंटरव्यू 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक लिए थे. इस बार AIR 1 रैंक शक्ति दुबे ने हासिल की है. वहीं, दूसरे नंबर हर्षिता गोयल टॉपर बनी है.

Read more!

हर्षिता गोयल का जन्म हरियाणा में हुआ. लेकिन, वो गुजरात में पली-बढ़ीं हैं. ऐसे में उनकी पढ़ाई गुजरात से ही हुई है. उन्होंने गुजरात के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की है. हर्षिता गोयल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने समाज सेवा और कला को अपने जीवन में खूबसूरती से जोड़ा है.

महिलाओं पर उनका नजरिया

चहल एकेडमी को दिए मॉक इंटरव्यू में हर्षिता महिलाओं ने पर कहा कि उन्होंने  सिर्फ राजनीति में हिस्सा देकर ही मजबूत नहीं किया जा सकता. उनके लिए सामाजिक और आर्थिक ताकत भी उतनी ही जरूरी है. वे कहती हैं, "जब तक महिलाएं सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होंगी, तब तक राजनीतिक ताकत का पूरा फायदा नहीं मिलेगा." हर्षिता स्वयं सहायता समूहों और पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे कदमों की तारीफ करती हैं, जो महिलाओं को अपनी बात रखने का मौका देते हैं. साथ ही, वे 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और 'सुपोषण गुजरात मिशन' जैसे सरकारी प्रयासों को भी महिलाओं की जिंदगी बेहतर बनाने में अहम मानती हैं.

समाज सेवा में योगदान

हर्षिता पिछले दो साल से अहमदाबाद के बिलीफ फाउंडेशन के साथ जुड़ी हैं. यह संगठन थैलेसीमिया और कैंसर से जूझ रहे बच्चों की मदद करता है. हर्षिता बच्चों के साथ समय बिताकर, उनकी हिम्मत बढ़ाने वाली गतिविधियां करके समाज के कमजोर लोगों की मदद करती हैं. यह काम वे बिना किसी पैसे के करती हैं, जो उनकी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दिखाता है.

राष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार

हर्षिता ने देश और दुनिया के कई मुद्दों पर अपनी गहरी समझ दिखाई है. वे ट्रम्प प्रशासन के फैसलों, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप गलियारे और क्वाड जैसे विषयों पर खुलकर बात करती हैं. उनका मानना है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप गलियारा तेजी से आगे बढ़ेगा. साथ ही, समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों पर उनकी राय लैंगिक समानता और सामाजिक एकता को बढ़ाने की सोच को दिखाती है.

कला और सिविल सेवा के लिए जुनून

हर्षिता को ऐक्रेलिक पेंटिंग का शौक है. वे इसे रचनात्मकता और जिंदादिली दिखाने का शानदार तरीका मानती हैं. इसके अलावा, सिविल सेवा में उनकी दिलचस्पी इसलिए है क्योंकि वे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में समाज की मदद करना चाहती हैं. वे कहती हैं, "सिविल सेवा मुझे आम लोगों से जुड़ने और उनके लिए कुछ अच्छा करने का मौका देगी."

ये भी पढ़िए: UPSC Result 2024: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया UPSC टॉप, जानें उनके सफलता की पूरी कहानी

यहां देखें उनका इंटरव्यू:

 

    follow google newsfollow whatsapp