Kaun Hain Shambhavi Pathak: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो गई. इस दौरान उनके साथ चार और लोग प्लेन में थे. ये प्लेन आज सुबह बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ. इस दौरान विमान पूरी तरह जल गया. इस चार्टर्ड विमान को उड़ाने वाली टीम में फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर शांभवी पाठक तैनात थीं. VSR VENTURES PVT LTD के मालिक वीके सिंह के मुताबिक शांभवी एक बेहतरीन पायलट थीं. उनके पास को पायलट के तौर पर 1500 घंटों से अधिक की उड़ान का शानदार अनुभव था. ऐसे में चलिए खबर में जानते हैं कि कौन हैं शांभवी पाठक और कहां से उनकी पढ़ाई हुई है?
ADVERTISEMENT
शिक्षा और डिग्रियों का शानदार रिकॉर्ड
शांभवी एक बेहद कुशल पायलट थीं और उनका सैन्य पृष्ठभूमि से गहरा नाता था. उनके पिता भारतीय वायु सेना (Air Force) में अधिकारी थे. शांभवी की शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के यर फोर्स नंबर-1 स्कूल से हुई. उनका बचपन एयर फोर्स कॉलोनी में बीता है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हाेंने साल 2020 से 2022 के बीच मुंबई विश्वविद्यालय से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की. इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब में असिस्टेंट फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के रूप में भी काम किया था जहां वे नए पायलटों को विमान उड़ाने की बारीकियां सिखाती थीं. उनके पास भारत के डीजीसीए और न्यूजीलैंड के सीएए दोनों ही संस्थानों के वैध कमर्शियल पायलट लाइसेंस थे.
इन जगहां से की है पढ़ाई
- एयर फोर्स नंबर-1 स्कूल (अप्रैल 2016 - अप्रैल 2018)
- न्यूजीलैंड इंटरनेशनल कमर्शियल पायलट एकेडमी (2018-2019)
- कमर्शियल पायलट, एयरलाइन/व्यावसायिक पायलट और फ्लाइट क्रू
- मुंबई विश्वविद्यालय (अप्रैल 2020 - जून 2022)
- B.Sc. एयरोनॉटिक्स/एविएशन/एयरोस्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी
- DGCA (डाइरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन)
- फ्रोजन ATPL (Frozen ATPL).
- मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
- असिस्टेंट फ्लाइट इंस्ट्रक्टर (एविएशन)
शांभवी के पास हैं ये लाइसेंस और सर्टिफिकेट
- स्पाइसजेट (SpiceJet): एविएशन सिक्योरिटी (AVSEC)
- JATS: जेट ओरिएंटेशन ट्रेनिंग (A320)
- CAVA: कमर्शियल पायलट लाइसेंस (न्यूजीलैंड सिविल एविएशन अथॉरिटी)
- ICAO: इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी लेवल 6
- DGCA: कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL)
- मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब लिमिटेड: फ्लाइट इंस्ट्रक्टर रेटिंग
लैंडिंग के दौरान हुआ जानलेवा हादसा
आपको बता दें कि ये हादसा बुधवार सुबह हुआ. इस दौरान अजित पवार का विमान मुंबई से बारामती जा रहे थे. लेकिन तभी लैंडिंग के दौरान ये बड़ा हादसा हो गया. इससे विमान खेत में जा गिरा और उसमें भीषण आग लग गई. इस हादसे में शांभवी समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों का निधन हो गया.
यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: डिप्टी सीएम अजीत पवार के साथ जान गवाने वाली पिंकी माली कौन, सामने आई ये जानकारी
ADVERTISEMENT

