राहुल गांधी को मिली 'उनकी दादी जैसा हाल' करने की धमकी, मचा बवाल; प्रियंका गांधी ने जताई चिंता

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए एनडीए के नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए, किसी ने उन्हें आतंकी नंबर कहा तो किसी ने उनकी जुबान काट लेने की धमकी दे डाली. इससे भड़की कांग्रेस ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जम्मू-कश्मीर में रैलियां करेंगे (फाइल फोटो- पीटीआई)

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जम्मू-कश्मीर में रैलियां करेंगे (फाइल फोटो- पीटीआई)

सुमित पांडेय

18 Sep 2024 (अपडेटेड: 18 Sep 2024, 07:57 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए एनडीए के नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए

point

कांग्रेस ने पुुलिस में शिकायत कर की एफआईआर दर्ज करने की मांग

point

प्रियंका गांधी ने कहा- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी मजबूती से उठा रहे जनता की आवाज

Rahul Gandhi News: विपक्ष के नेता राहुल गांधी को मिल रही जान की धमकियों के बाद अब इस मामले में बवाल बढ़ गया है. अब उनकी बहन प्रियंका गांधी ने इस मामले में चिंता जाहिर की है. प्रियंका गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए कहा- "क्या देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों की आवाज उठाना इतना बड़ा अपराध है कि भाजपा, नेता प्रतिपक्ष को "उनकी दादी जैसा हाल" बना देने की धमकियां देने लगी?"

Read more!

दरअसल, राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए एनडीए के नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए, किसी ने उन्हें आतंकी नंबर कहा तो किसी ने उनकी जुबान काट लेने की धमकी दे डाली. इससे भड़की कांग्रेस ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को निशाना बनाकर दिए जा रहे ये बयान लोकसभा में विपक्ष के नेता की सुरक्षा को खतरे में डालने के उद्देश्य से दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव को देखते हुए शांति भंग करने के उद्देश्य से ये बयान दिए जा रहे हैं. 

प्रियंका गांधी ने क्या-क्या कहा?

प्रियंका गांधी का अब इस मामले में बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- "नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी जैसे-जैसे मजबूती से जनता की आवाज उठा रहे हैं, वैसे-वैसे उनके खिलाफ जुबानी और वैचारिक हिंसा बढ़ रही है. क्या देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों की आवाज उठाना इतना बड़ा अपराध है कि भाजपा, नेता प्रतिपक्ष को "उनकी दादी जैसा हाल" बना देने की धमकियां देने लगी? "

प्रियंका ने आगे कहा- "लगातार एक के बाद एक हिंसक, अभद्र और अमानवीय बयानों से यह साबित होता है कि यह एक संगठित-सुनियोजित अभियान है जो देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. उससे भी ज्यादा खतरनाक है प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत समूचे RSS-BJP नेतृत्व का इसे शह देना और कोई कार्रवाई न करना. RSS-BJP के लोग क्या अब हिंसा और नफरत को ही लोकतंत्र का मूलमंत्र बनाना चाहते हैं?"

भाजपा ने ऐसे बयानों के बाद भी नहीं की अपने नेताओं पर कार्रवाई: माकन

अब इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने एनडीए को निशाना बनाया है. अजय माकन ने शिकायत दर्ज करने के बाद मीडिया से कहा, "हम सभी जानते हैं कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी और स्वर्गीय राजीव जी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. इसके बावजूद, ये लोग ऐसी धमकियां दे रहे हैं." 

माकन ने आरोप लगाया, "केवल एक भाजपा नेता नहीं, बल्कि कई नेताओं ने ऐसी बातें कही हैं, लेकिन भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. राहुल गांधी एससी, एसटी, ओबीसी, जनजातीय और अल्पसंख्यकों के हितों की बात करते हैं. इसलिए भाजपा के लोग उनकी बातों से नाराज हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं." 

चुनाव में आगे चल रही कांग्रेस, क्या अंतर्कलह के चलते हार जाएगी हरियाणा?

अजय माकन ने पुलिस में दिया FIR कराने को आवेदन 

शिकायत दर्ज करने के बाद मीडिया से बातचीत में माकन ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी और स्वर्गीय राजीव जी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. इसके बावजूद, ये लोग ऐसी धमकियां दे रहे हैं." उन्होंने कहा, भारत की राजनीति इससे निचले स्तर पर नहीं जा सकती.

माकन ने आरोप लगाया, "केवल एक भाजपा नेता नहीं, बल्कि कई नेताओं ने ऐसी बातें कही हैं, लेकिन भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. राहुल गांधी एससी, एसटी, ओबीसी, जनजातीय और अल्पसंख्यकों के हितों की बात करते हैं. इसलिए भाजपा के लोग उनकी बातों से नाराज हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं." माकन ने कहा, लेकिन ये कांग्रेस पार्टी है और हम डरने या झुकने वाले नहीं हैं.

केजरीवाल की पॉलिटिक्स में कैसे फंसी BJP और कांग्रेस? मोदी, राहुल के बाद सबसे अधिक इनकी ही चर्चा

शिवसेना विधायक ने क्या कहा?

शिकायत में माकन ने कहा, "11 सितंबर को मारवाह ने एक भाजपा कार्यक्रम में राहुल गांधी के खिलाफ खुलेआम हत्या की धमकी दी, जिसमें उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ था.'"

शिकायत में शिवसेना विधायक गायकवाड़ के उस बयान का भी हवाला दिया गया, जिसमें उन्होंने नेता की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. शिकायत में रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के उस बयान का भी उल्लेख किया गया है जिसमें उन्होंने विपक्ष के नेता को "देश का नंबर वन आतंकवादी" कहा था.

    follow google newsfollow whatsapp