महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का विमान हादसे में निधन होने के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. वह एक्साइज और खेल मंत्रालय संभालती रहेंगी. इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आने वाले बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे. शनिवार शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के सीनियर नेताओं ने 7 फरवरी को होने वाले पुणे जिला परिषद चुनावों से पहले पार्टी की दिशा तय करने के लिए सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था. पवार परिवार में चर्चा के बाद, सुनेत्रा पवार इस प्रस्ताव पर सहमत हो गईं हैं. ध्यान देने वाली बात है कि 28 जनवरी को सुबह 8:48 मिनट पर लैंडिंग के दौरान अजीत पवार का विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में डिप्टी सीएम अजीत पवार, विमान के दो पायलट और एक केबिन क्रू समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी. अजीत पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम का पद खाली हो गया था.
कौन हैं सुनेत्रा पवार?
सुनेत्रा पवार, पूर्व मंत्री पद्मसिंह पाटिल की बेटी हैं, जिनका जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ और 1985 में इनकी शादी अजित पवार के हुई. हालांकि सुनेत्री पवार एक 'पॉलिटिकल वाइफ' तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने अपनी स्वतंत्र पहचान बनाई. जून 2024 में वे महाराष्ट्र से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गईं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती सीट पर ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ उनकी चुनावी जंग ने पूरे देश का ध्यान खींचा था. हालांकि वो सुप्रिया सुले चुनाव हार गईं.
सामाजिक कार्यों में भी रहती थीं सक्रिय
अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, सामाजिक कामों और क्षेत्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय रहती हैं. महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद के रूप में भी काम कर कर रही हैं. इसके अलावा वे बारामती टेक्सटाइल कंपनी की अध्यक्ष भी हैं. चुनावी समय में वे पति अजीत पवार के साथ रैलियों और जनसंपर्क अभियानों में भी नजर आती थीं. इस वजह से उनकी राजनीतिक समझ साफ झलकती थी.
साल 2010 में सुनेत्रा पवार 'एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया' (EFOI) की नींव रखी, जो जैविक खेती और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित है.'विद्या प्रतिष्ठान' की ट्रस्टी के रूप में ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए सक्रिय रहीं.सुनेत्रा पवार पर महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक मामले में गंभीर आरोप भी लगे थे, हालांकि आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.
काकी ने शादी में निभाई थी अहम भूमिका
राजनीति की ABCD शरद पवार से सीखने वाले अजित पवार अपनी काकी प्रतिभा पवार ( शरद पवार की पत्नी) को बहुत प्यार करते थे. एक इंटरव्यू के दौरान अजित पवार ने अपनी शादी का किस्सा शेयर किया था. उन्होंने हंसते हुए कहा था कि 'प्रतिभा काकी ने ही सबकुछ किया फिक्स और फिर हो गई मेरी शादी, लेकिन सच कहूं तो मैं सुनेत्रा को जीवन साथी के रूप में पाकर बहुत ज्यादा खुश हूं.'
दरअसल देखने में बेहद ही सुदंर सुनेत्रा पवार का परिवार भी सियासी रहा है. वो पूर्व राज्य मंत्री और लोकसभा सांसद पद्मसिंह पाटिल की बेटी हैं. पद्मसिंह पाटिल की रिश्तेदारी प्रतिभा पवार से थी. उन्हें सुनेत्रा बहुत पसंद थी और उन्होंने ही अजित पवार से कहा था कि 'उनके कहने पर एक बार वो उनसे मिल लें.'
अजीत पवार उस वक्त नहीं करना चाहते थे शादी
अजित पवार उस वक्त शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन काकी की बात को मानना बहुत जरूरी था इसलिए उन्हें सुनेत्रा से मिलना पड़ा. अजीत पवार जब उनसे मिले तो उन्हें ना करने का सवाल ही नहीं था, वो उनकी सुंदरता और सादगी के आगे दिल हार बैठे थे. अजित पवार और सुनेत्रा पवार की अरेंज मैरिज हुई.
क्यों कभी कंफर्टेबल नहीं रहे राहुल गांधी और अजित पवार? 'दादा' के निधन पर दिखाया बड़ा दिल
ADVERTISEMENT

