खूबसूरती में एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जोधपुर की जोसलीन चौधरी...NSUI ने DUSU में बनाया प्रेसिडेंट उम्मीदवार!

न्यूज तक डेस्क

12 Sep 2025 (अपडेटेड: Sep 12 2025 1:29 PM)

जोधपुर की जोसलीन चौधरी दिल्ली यूनिवर्सिटी में MA Buddhist स्टडीज की छात्रा NSUI की डूसू अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बनीं. 2008 के बाद पहली बार NSUI ने किसी महिला को यह टिकट दिया.

follow google news
1

1/7

|

राजस्थान की बेटी जोसलीन चौधरी इन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में काफी चर्चा में हैं. उनको NSUI नेदिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के लिए अध्यक्ष पद का टिकट दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं जोसलीन...

2

2/7

|

जोसलीन चौधरी जोधपुर की रहने वाली हैं और अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में MA Buddhist स्टेडीज की स्टूडेंट हैं.

3

3/7

|

खास बात ये है कि 2008 के बाद ये पहली बार हो रहा है जब NSUI ने किसी लड़की को अध्यक्ष पद का टिकट दिया है. ऐसे में राजस्थान की बेटी को टिकट मिलना अपने आप में बड़ी बात है. 

4

4/7

|

अब अब अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन चौधरी को मैदान में उतारा है. NSUI ने उपाध्यक्ष के लिए अलवर से राहुल झांसला को टिकट दिया है. कबीर को सचिव पद के लिए और लवकुश भड़ाना को संयुक्त सचिव पद के लिए उतारा है. खास बात ये है कि राहुल भी राजस्थान से हैं. मतलब इस बार NSUI की टीम में राजस्थान का पूरा तड़का लगा है.

5

5/7

|

इस बार डूसू के चुनाव में माहौल एकदम गर्म है. चार पदों के लिए 70 से ज्यादा नामांकन हुए थे, जिसमें से 73 नामांकन सही पाए गए हैं. सिर्फ लड़के ही नहीं, 15 लड़कियां भी चुनाव मैदान में हैं. यानी ये साफ है कि अब लड़कियां भी छात्र राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और जोसलीन इसका बड़ा उदाहरण हैं.

6

6/7

|

अब सोचिए, एक तरफ जोधपुर से जोसलीन और दूसरी तरफ अलवर से राहुल… राजस्थान के दो युवा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे बड़े चुनाव में उतर चुके हैं.ये सिर्फ DU का चुनाव नहीं है. ये पूरे राजस्थान के युवाओं के लिए गर्व की बात है. इस चुनाव की वोटिंग 18 सितंबर को होगी. 

7

7/7

|

अब से कुछ ही दिन बाद ये तय हो जाएगा कि जोसलीन DU की नई अध्यक्ष बनेंगी या नहीं. अगर बनती हैं, तो ये इतिहास दोहराया जाएगा  क्योंकि 2008 के बाद फिर से एक महिला डूसू की अध्यक्ष बनेंगी.जोसलीन और राहुल को लेकर आपका क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp