राजस्थान के बालोतरा में एक हत्या की जांच में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है कि इलाके के सारे लोग सन्न हैं. वो पति जो अपनी पत्नी और परिवार का पेट पालने के लिए घर से दूर कमाने गया था उसके तो पांवों तले जमीन खिसक चुकी है. उसका हाल 'काटो तो खून नहीं' वाला हो गया है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
6 दिन पहले यानी 15 सितंबर को पाटोदी क्षेत्र के जामतनगर में रहने वाले बरकत खान का शव एक खेत में मिला. सूचना पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. इधर परिजनों ने बरकत खान के शरीर पर चोट के निशान देख हत्या की आशंका जताया और धरना शुरू कर दिया.
जांच शुरू हुई और पुलिस रसाल कंवर तक पहुंची
जामतनगर के पास की ढाणी में रहने वाली रसाल कंवर तक पुलिस पहुंची. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि बरकत खान का रसाल कंवर के घर आना-जाना था. पुलिस ने रसाल कंवर से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने प्रेमी जेफू खान के साथ हत्या की बात मान ली. फिर खुली दो प्रेमी-एक शादीशुदा प्रेमिका की हैरान करने वाली कहानी.
पत्नी की बेवफाई की पति को नहीं थी भनक
इधर पत्नी की बेवफाई की भनक पति को नहीं थी. पत्नी एक नहीं दो प्रेमियों के साथ संबंध में थी. दोनों प्रेमियों जेफू और बरकत खान को एक दूसरे के बारे में पता नहीं था. जेफू समझता था कि रसाल कंवर केवल उसी से प्यार करती है और जल्द ही पति से अलग हो जाएगी. इधर बरकत समझता था कि रसाल उसकी प्रमिका है और पति को पसंद नहीं करती है.
दोनों मिलने जाते पर वक्त अलग-अलग होता
महिला दोनों को मिलने बुलाती थी पर मिलने का समय अलग-अलग होता था. इसलिए दोनों कभी महिला के घर में टकराए नहीं और न ही शादीशुदा महिला की त्रिकोणीय प्रेम कहानी को जान पाए.
बरकत ने जेफू को एक दिन देख ही लिया
पूछताछ में सामने आया कि एक दिन बरकत महिला के घर पहुंचा तो वहां जेफू पहले से था. दोनों आपत्तिजनक हालत में थे. ये देख बरकत भड़क गया. इधर जेफू भी भड़क गया कि बरकत उसकी प्रेमिका के पास क्या करने आया है. दोनों में मारपीट हो गई. महिला ने जेफू का साथ दे दिया. जेफू ने लाठी से बरकत के सिर पर दे मारा. उसकी मौत हो गई.
दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पास के एक ग्रामीण के खेत में फेंक दिया. इधर सुबह होते ही खेत में शव मिलने पर हड़कंप मच गया. लोग जुटने लगे. पता लगा शव बरकत का है. उसके परिजन भी आ गए. शव पर चोट के निशान थे. हत्या की आशंका को देखते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT