Banswara Viral Video Police: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से बहादुरी और इंसानियत की एक ऐसी मिसाल सामने आई है जिसे देख हर कोई दंग है. यहाँ के बारी सियातलाई गांव के पास माही परियोजना की दायीं मुख्य नहर में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने अपनी जान देने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.
ADVERTISEMENT
कांस्टेबल गंगा और दीपक ने पेश की मिसाल
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी बुधाराम विश्नोई ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा. वहां देखा गया कि महिला पानी के तेज बहाव में बहती जा रही थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महिला कांस्टेबल गंगा और कांस्टेबल दीपक ने अपनी जान जोखिम में डाली और उफनती नहर में छलांग लगा दी.
150 फीट तक बह गई महिला और पुलिसकर्मी
हैरानी की बात यह थी कि जब कांस्टेबल गंगा ने महिला को बचाने की कोशिश की, तो मानसिक रूप से बीमार महिला ने स्थानीय बोली में विरोध करना शुरू कर दिया. वह पुलिसकर्मी पर पानी फेंकने लगी और हाथ छुड़ाकर गहरे पानी में जाने की कोशिश करने लगी. इसी संघर्ष के दौरान दोनों करीब 150 फीट तक पानी के तेज बहाव में बहते चले गए.
सुरक्षित रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती
हार न मानते हुए कांस्टेबल गंगा और दीपक ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को काबू में किया और उसे सुरक्षित किनारे पर खींच लाए. नहर से बाहर निकालने के तुरंत बाद महिला को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. राजस्थान पुलिस के इन जांबाज सिपाहियों की बहादुरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग 'खाकी' के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
यहां देखें खबर का वीडियो
ADVERTISEMENT

