जयपुर : सिंगर सोनू निगम CM भजनलाल पर क्यों भड़क गए, Video पोस्ट कर बोले- आप आया मत करो

सोनू निगम इस वीडियो के जरिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर नाराज होते हुए दिख रहे हैं. अब आप ये सोचेंगे कि ये नाराजगी आयोजन में किसी कमी को लेकर होगी. जी नहीं... शो के दौरान सीएम के उठकर वहां से चले जाने पर सोनू निगम को बुरा लगा.

NewsTak

तस्वीर: सोनू निगम के इंस्ट से.

बृजेश उपाध्याय

10 Dec 2024 (अपडेटेड: 10 Dec 2024, 02:32 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सोनू निगम ने कहा- ये कराकारों की बेकद्री है.

point

उन्होंने बताया, उनके पास लोगों के कैसे मैसेज आए.

जयपुर में आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में सिंगर सोनू निगम को बुलाया गया था. सोनू निगम अपना परफोर्मेंस देने के बाद एक सेल्फी वीडियो बनाकर इस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. अब इस वीडियो की चर्चा खूब है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. 

Read more!

सोनू निगम इस वीडियो के जरिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर नाराज होते हुए दिख रहे हैं. अब आप ये सोचेंगे कि ये नाराजगी आयोजन में किसी कमी को लेकर होगी. जी नहीं... शो के दौरान सीएम के उठकर वहां से चले जाने पर सोनू निगम को बुरा लगा. शो के बीच में सीएम भजनलाल के साथ कुछ और लीडर और डेलीगेट्स भी उठकर चले गए. बस क्या था सोनू निगम का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. 

वीडियो पोस्ट कर सोनू निगम ने ये सब कह डाला 

इंस्टा पर वीडियो पोस्ट कर सोनू निगम ने कहा-  अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं. जयपुर में ... खत्म अभी-अभी किया. राइजिंग राजस्थान में बहुत अच्छे लोग आए थे. बहुत सारे प्रीस्टीजियस लोग थे. राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए दुनिया के कोने-कोने से डेलीगेट्स आए थे. सीएम साहब थे. खेल मंत्री समेत कई बड़े लोग थे. अंधेरे में सबको मैं देख भी नहीं पाया. मैंने देखा कि शो के बीच में सीएम साहब और बाकी लोग उठकर चले गए. उनके जाते ही जितने भी डेलीगेट्स थे वे भी चले गए. 

सोनू निगम ने कहा- आपलोग मत आया करो 

सोनू निगम ने आगे कहा- 'मेरा एक निवेदन है सारे पॉलिटिशियंस से कि यदि आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे. ऐसा तो मैंने कभी देखा नहीं है कि अमेरिका में कोई परफोर्म कर रहा है और वहां का प्रेसिडेंट उठकर चला जाए. बोलकर जाएगा. इशारा करके जाएगा. मेरा आपसे निवेदन ये है कि यदि आप लोगों को उठकर जाना होता है न तो आपलोग आया मत करो. या शो शुरू होने से पहले चले जाया करो.' 

ये सरस्वती का अपमान है- सोनू निगम 

सोनू निगम ने आगे कहा- 'किसी भी अर्टिस्ट के परफोर्मेंस के बीच में उठकर जाना ये बड़ी नाकद्रदानी है. ये सरस्वती का अपमान है. क्योंकि ये मैंने नोटिस नहीं किया है. जब आपलोग गए तो उसके बाद से मुझे सब लोगों के मैसेजेज आए कि नहीं करना चाहिए ऐसे शोज आपलोगों को. आपको पॉलिटिशियन के लिए शो नहीं करने चाहिए. मुझे पता है कि आपलोग बिजी हैं. आप लोग बैठा ही मत करो. आपलोग महान हैं. आपलोगों के पास बहुत काम होते हैं. आपलोग सारी जिम्मेदारियां संभालते हैं तो एक शो में बैठकर आपको टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए. थैंक्यू वेरी हंबली.'

यह भी पढ़ें: 

एक्टर सोनू सूद ने 2 साल बाद निभाया अपना वादा, जयपुर पहुंचकर ठेले पर खाई पावभाजी

Video: Rajasthan में भजनलाल सरकार का कार्यक्रम और BJP विधायकों को ही एंट्री पर रोका गया, देखें फिर क्या हुआ
 

    follow google newsfollow whatsapp