IPL में रोहित का बल्ला खामोश, 'जब करना था कर लिया..' वायरल VIDEO से निशाने पर आए हिटमैन

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े नाम रोहित शर्मा ना रन बना पा रहे हैं, ना फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक बयान ज़रूर 'हिट' हो गया है. "जब करना था, कर लिया... अब करने की जरूरत नहीं!" यही लाइन इस वक्त पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गई है.

आईपीएल में रोहित शर्मा लगातार फेल हो रहे हैं.

आईपीएल में रोहित शर्मा लगातार फेल हो रहे हैं.

न्यूज तक

08 Apr 2025 (अपडेटेड: 08 Apr 2025, 04:06 PM)

follow google news

आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. यह वही टीम है, जिसने पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया, लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर खिसक गई है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर विभाग में टीम का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा. इस खराब फॉर्म का सबसे बड़ा झटका सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की लगातार नाकामी बनकर सामने आया है, जिनसे फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं.

Read more!

मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े नाम रोहित शर्मा ना रन बना पा रहे हैं, ना फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक बयान ज़रूर 'हिट' हो गया है. "जब करना था, कर लिया... अब करने की जरूरत नहीं!" यही लाइन इस वक्त पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गई है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर जहीर खान के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रोहित कहते नजर आ रहे हैं, “जब करना था, मैंने बराबर किया, मुझे अब करने की जरूरत नहीं है.” इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. कोई इसे उनके खराब फॉर्म से जोड़ रहा है, तो कोई इसे उनके भविष्य के संकेत के रूप में देख रहा है. 

इस वीडियो के वायरल होने से मचा बवाल

मैदान पर फेल, कैमरे में वायरल

मुंबई इंडियंस के शेयर किए गए एक वीडियो में रोहित, ज़हीर खान से बातचीत करते हुए ये लाइन कहते हैं। इस एक बयान ने फैंस को चौंका दिया. अब सवाल उठता है कि क्या रोहित खुद को खत्म मान चुके हैं? क्या ये आईपीएल में उनकी विदाई की ओर इशारा है? या फिर खराब फॉर्म से गुस्साए हिटमैन का इस वीडियो में दर्द छलक पड़ा है? 

बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ उनकी कमजोरी एक बार फिर सामने आई. पिछले दो साल में ये 12वीं बार था जब वे इसी तरह आउट हुए.

आंकड़े बोलते हैं...

रोहित इस सीजन में अब तक:

- 0 बनाम CSK

- 8 बनाम GT

- 13 बनाम KKR

17 बनाम RCB (सीजन का सबसे बड़ा स्कोर!)

कप्तानी से हटे, कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे

2024 में MI मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी से हटा हार्दिक पांड्या को कमान दे दी. फैंस नाराज़, टीम में खींचतान की खबरें आईं. अब 2025 में उनका ये बयान आग में घी डालने जैसा साबित हो रहा है.

IPL मैच के दौरान इस पूर्व क्रिकेटर के साथ दिखीं मलाइका अरोड़ा, शुरू हुई डेटिंग की रूमर्स, दोनों की फोटो खूब हो रही है वायरल

इधर, विराट की चमक बरकरार

RCB के खिलाफ जहां विराट कोहली ने T20 में 13,000 रन पूरे कर इतिहास रचा, वहीं रोहित सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने. दोनों के करियर ग्राफ की दिशा इस वक्त बिल्कुल अलग है.

अब बल्लेबाजी पर उठ रहे सवाल

- क्या रोहित IPL में आखिरी सीज़न खेल रहे हैं?

- क्या ये बयान उनके क्रिकेट से रिटायरमेंट की ओर इशारा है?

- क्या विराट की सफलता और रोहित की नाकामी अब दोनों की तुलना को नई दिशा दे रही है?

अब रोहित क्या है आगे की राह

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से है. फैंस एक बार फिर रोहित से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह अपनी पुरानी लय में लौटें और टीम को जीत की पटरी पर लाएं. लेकिन अगर उनकी खराब फॉर्म यूं ही जारी रही, तो यह सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी चिंता का सबब बन सकता है. क्या रोहित अपने आलोचकों को करारा जवाब दे पाएंगे? यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के मन में कौंध रहा है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Indians का असली एक्स फैक्टर लौट आया! कहर बरपाने को तैयार है बूम-बूम... बुमराह!

इनपुट- इंटर्न गीतांशी शर्मा  

    follow google newsfollow whatsapp