Mumbai Indians का असली एक्स फैक्टर लौट आया! कहर बरपाने को तैयार है बूम-बूम... बुमराह!
Jaspreet Bumrah in IPL: आईपीएल में खराब प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर आई है. मुंबई की टीम आईपीएल में अब तक 4 मैच खेली में, जिसमें एक ही जीत नसीब हुई है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब मुंबई इंडियंस की टीम में एक ऐसे धाकड़ प्लेयर की एंट्री होने जा रही, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है.
ADVERTISEMENT

आईपीएल में खराब प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर आई है. मुंबई की टीम आईपीएल में अब तक 4 मैच खेली में, जिसमें एक ही जीत नसीब हुई है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब मुंबई इंडियंस की टीम में एक ऐसे धाकड़ प्लेयर की एंट्री होने जा रही, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है. उसकी तेज-तर्रार गेंदबाजी बल्लेबाजों की नींद उड़ा देती है, और अब वह फिर से कहर बरपाने को तैयार है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की, नेट्स पर जिनकी घातक यॉर्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. सवाल यह है, क्या अब मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला टूटेगा? आने वाला वक्त बताएगा कि बुमराह की वापसी का टीम के प्रदर्शन पर कितना असर होगा...
मुंबई इंडियंस की डूबती नैया का सहारा बनेंगे बुमराह?
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत निराशाजनक रही है. टीम का अब तक का प्रदर्शन फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर काबिज यह वही टीम है, जिसने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन इस सीजन में मुंबई बुरी तरह लड़खड़ा गई है और शुरुआती चार में से तीन मुकाबले हार चुकी है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम अभी तक संतुलन और प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही है. फैंस और विशेषज्ञों का मानना है कि बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर विभाग में कुछ न कुछ कमी साफ नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें...
बुमराह की वापसी से जगी नई उम्मीद
ऐसे मुश्किल वक्त में जसप्रीत बुमराह की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए संजीवनी बूटी साबित हो सकती है. दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह अब पूरी तरह फिट हैं और टीम में शामिल हो चुके हैं. यह खबर टीम और फैंस के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. वह अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे. बुमराह ने अपना आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें पीठ की चोट लगी थी. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहे.
तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद, अब वह अपने पुराने रंग में लौट आए हैं. मुंबई इंडियंस ने नेट्स में उनकी प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी ट्रेडमार्क यॉर्कर से बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते दिखे. यह वीडियो वायरल हो गया, और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें: आर अश्विन ने CSK vs DC मैच से पहले केएल राहुल की गजब बेइज्जती कर दी, देखिए Video
मुंबई इंडियंस के लिए 2013 से खेल रहे हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह 2013 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. तब से टीम के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं. अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने 133 मैचों में 165 विकेट हासिल किए हैं. वह टीम की रीढ़ माने जाते हैं. पिछले साल 2023 के आईपीएल में वह पुरानी पीठ की चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन अब उनकी वापसी से टीम को नई ताकत मिली है.
कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, 'बूम (बुमराह) लंबे ब्रेक के बाद लौटे हैं, इसलिए हम उन पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते। लेकिन हम जानते हैं कि वह हर चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ उनका अनुभव और रणनीतिक इनपुट टीम के लिए बेहद कीमती हैं.'
बुमराह की वापसी से टीम को दो बड़े फायदे होंगे
पहला, डेथ ओवर्स में गेंदबाजी मजबूत होगी, और दूसरा, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे अन्य गेंदबाजों को उनका साथ मिलेगा. उनकी मौजूदगी युवा गेंदबाजों के लिए भी मार्गदर्शन का काम करेगी.
इनपुट- इंटर्न गितांशी शर्मा