चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni retirement) ने आखिरकार अपने संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. धोनी ने एक पॉडकास्ट (MS Dhoni Podcast) के दौरान संन्यास की खबरों पर बड़ा बयान दिया है. बात दे कि शनिवार को CSK और Delhi के मैच के दौरान धोनी के माता पिता भी मैच देखने आये थे. इसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जाने लगी थी कि ये धोनी का लास्ट मैच हो सकता है. हालांकि, मैच के बाद धोनी ने संन्यास पर कुछ नहीं कहा.
ADVERTISEMENT
संन्यास पर क्या बोले धोनी ?
संन्यास की अटकलों को विराम देते हुए धोनी ने 'राज शमानी' के पॉडकास्ट में कहा, "नहीं, अभी नहीं, मैं अभी भी IPL में खेल रहा हूं. मैं चीजों को आसान रखता हूं और मैं खुद को एक साल का समय देता हूं. अभी मैं 43 साल का हूं और IPL 2025 के खत्म होने तक 44 साल का हो जाऊंगा. इसके बाद मेरे पास 10 महीने का टाइम होगा. यह जानने के लिए कि क्या मैं आगे खेल सकता हूं या नहीं, इसका फैसला मैं नहीं करता, मेरा शरीर करता है."
ऐसे शुरू हुई संन्यास की अटकलें
बता दें कि धोनी के संन्यास को लेकर कयास तब शुरू हुए थे, जब शनिवार वाले दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके माता पिता स्टेडियम में मौजूद थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि ये धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. हालांकि, मैच के बाद धोनी ने इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया. इससे ये साफ हो गया कि संन्यास की खबरें सिर्फ अफवाह हैं.
बल्लेबाजी पर उठे रहे हैं सवाल
इस सीजन धोनी की बल्लेबाजी को लेकर भी कई बार आलोचना की गई. पूर्व CSK खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन ने तो उन्हें कमेंट्री में हाथ आजमाने की सलाह तक दे डाली थी. वहीं, टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में धोनी फिटनेस को लेकर सवाल उठाया था.
ये भी पढ़िए: आर अश्विन ने CSK vs DC मैच से पहले केएल राहुल की गजब बेइज्जती कर दी, देखिए Video
ADVERTISEMENT