आर अश्विन ने CSK vs DC मैच से पहले केएल राहुल की गजब बेइज्जती कर दी, देखिए Video

News Tak Desk

CSK vs DC: IPL में हर दिन कुछ न कुछ मजेदार हो ही जाता है. अब दिल्ली-चेन्नई मैच से पहले अश्विन और राहुल की मजेदार नोकझोंक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वीडियो में अश्विन, राहुल से बोल रहे हैं कि "हम पर रहम करो!" इस पर राहुल ने "मैच के बाद मिलते हैं".

ADVERTISEMENT

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
social share
google news

IPL 2025 हर दिन और ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. आज यानी 5 अप्रैल को IPL का 17वां मौच खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई के बीच होने जा रहा है. लेकिन इस मैच से पहले अश्विन (Ravichandran Ashwin) और राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो प्लेयर आपस में मजाक मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है.

हम पर भी थोड़ा रहम करना-अश्विन

दरअसल वीडियो में CSK के स्पिनर अश्विन और DC के बल्लेबाज केएल राहुल बात कर रहे हैं. वीडियो में अश्विन खुशमिजाज मूड में दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे से हाल चाल पूछते हैं. इस बीच आर अश्विन ने के एल राहुल से कहा, आप लोग काफी अच्छा  खेल रहे हो और हम पर भी थोड़ा रहम करना. इसके सथा ही अश्विन ने कहा" सिर्फ दो अंक की बात है. उनकी ये बात सुनकर राहुल वहां से चले गए और उन्होंने जाते हुए अश्विन को कहा, मैच के बाद मिलते हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

आपको बता दें कि इस समय दिल्ली कैपिटल्स काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. अभी तक टीम ने कुल 2 मैच खेले हैं.  एक सनराइजर्स हैदराबाद और दूसरा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ.  दिल्ली कैपिटल्स ने ये दोनों ही मैच जीते हैं. यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिक में दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं CSK की टीम इस बार कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.  अब तक खेले गए कुल 3 मैचों में CSK 2 मैच हार चुकी है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: Virendra sehwag trolled RCB: सहवाग ने RCB को इसलिए कहा था 'गरीब', पता लग गई असली वजह! देखें वो पूरा वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp