Aligarh News: देश और दुनिया भर में करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाओं ने शुक्रवार रात 8 बजे के बाद छलनी में चांद और पति को देख अपना व्रत तोड़ा. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी हुआ. यहां तक तो सब ठीक था. सब पूरा परिवार खाना खाकर सोया और सुबह जगा तो सबके होश फाख्ता हो गए. 16 श्रृंगार कर करवाचौथ का व्रत करने वाली पत्नियां गायब थीं. घर से जेवर और कैश भी गायब मिले.
ADVERTISEMENT
जिन 12 परिवारों की दुल्हनें फरार हुईं उन सभी ने अलीगढ़ के सासनी गेट थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि एक दो नहीं बल्कि 12 लुटेरी दुल्हनों का मामला एक साथ और एक ही थाना इलाके से आया था. मामले में जो कहानी सामने आई है वो भी चौंकाने वाली है.
जरूरतमंद परिवारों को टारगेट कर फंसाया गया
जब पीड़ित परिवारों ने शादी कराने वाले दलालों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी से संपर्क नहीं हो पाया. फिर मामला समझते देर नहीं लगा. ये सभी परिवार लुटेरी दुल्हन गैंग के ट्रैप में आ चुके थे, जिसका खामियाजा कैश और ज्वैलरी गंवाकर मिला.
ये पढ़ें: दो पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, पूजा के दौरान भी पहुंचे एक साथ...फिर जो हुआ
सभी दुल्हनें बिहार-झारखंड की
बताया जा रहा है कि दलालों ने पता किया कि किन परिवारों में लड़कों की शादी को लेकर बात नहीं बन रही है. फिर उनके पास शादी का रिश्ता लेकर गए. रिश्ता तय कराने के बदले दलालों ने बड़ी रकम ली. शादी होने के बाद करवाचौथ आया. सभी दुल्हनों ने व्रत रखा. चांद देखकर करवा चौथ का व्रत तोड़ा. घर में पकवान भी बनाए थे. परिजनों को खाना देने से पहले उसमें नशीला पदार्थ डाल दिया. खाना खाने के बाद सभी गहरी नींद में सो गए. दुल्हनों ने घर में रखे कैश और गहनों पर हाथ साफ किया फिर फरार हो गईं.
पुलिस ने दर्ज किया केस
बताया जा रहा है कि सभी दुल्हनों ने कुल 30 लाख रुपए के करीब का गहना और कैश लेकर भागी हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. ASP मयंक पाठक ने बताया इस मामले में तत्काल पुलिस ने FIR दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ADVERTISEMENT