दो पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, पूजा के दौरान भी पहुंचे एक साथ...फिर जो हुआ, देखें वायरल वीडियो!

आगरा के नगला बिहारी में रहने वाले रामबाबू निषाद की दो पत्नियों ने उनके लिए एक साथ करवा चौथ का व्रत रखा है. दोनों ने एक ही समय पर पूजा-अर्चना के बाद पति के हाथों से व्रत खुलवाया। इसका उन्होंने वीडियो भी बनवाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रखा है. , ्

Agra news
Agra news
social share
google news

करवा चौथ के पावन अवसर पर आमतौर पर प्रेम और समर्पण की भावुक तस्वीरें हर जगह देखने को मिलती हैं. लेकिन ताजमहल की नगरी आगरा से एक तस्वीर की सामने आई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.दरअसल,  यहां एक पति की लंबी उम्र की कामना उनकी दो पत्नियों ने मिलकर करवा चौथ व्रत रख लिया. इतना ही नहीं दोनों ने एक ही समय पर पूजा-अर्चना के बाद एक साथ मिलकर अपना व्रत खोला.
अब सोशील मीडिया पर इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है.

दोनों पत्नियों ने रखा एक साथ व्रत

ये मामला आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला बिहारी का है.  यहां के रहने वाले रामबाबू निषाद की दो पत्नियां हैं. एक का नाम शीला देवी और दूसरी का नाम मन्नू देवी है. खास बात ये है कि ये दोनों ही महिलाएं रामबाबू निषाद के साथ एक ही घर में रहती हैं. ऐसे में दोनों ने करवा चौथ का व्रत भी एक साथ रखा है. इसका वीडियो अब सामने आया है. इसमें  शीला और मन्नू देवी को एक साथ पूजा कर रही हैं और अपने पति रामबाबू के हाथों से जल ग्रहण कर उपवास समाप्त कर रही हैं.

यहां देखें उनका वीडियो 

आपसी सहमति से ऐसे बनी बात

जानकारी के अनुसार, रामबाबू की पहली शादी लगभग दस साल पहले शीला देवी से हुई थी. पहली पत्नी से  उनके बच्चे भी हैं. इसके कुछ समय बाद रामबाबू को मन्नू देवी से प्रेम हो गया. जब इस नए रिश्ते के बारे में घर में पता चला तो परिवार में कलह या झगड़े की बजाय एक नई और आपसी समझ बना ली. रामबाबू की पहली पत्नी शीला देवी को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं हुई. इसके बाद रामबाबू ने मन्नू देवी से एक मंदिर में विवाह कर लिया. अपने इस रिश्ते पर रामबाबू निषाद का कहाना है, कि"जहां प्यार होता है, वहां कलह की कोई जगह नहीं होती".

यह भी पढ़ें...

 ये भी पढ़ें: UP: सेना की वर्दी में बेटी पहुंची घर, पूरे गांव में घुमाकर किया गया भव्य स्वागत…सच सामने आते ही सबके उड़ गए होश

    follow on google news