'11 साल तबाह...', 17 साल की उम्र में बाइक चोरी के आरोप में फंसा बरेली का अहमद, 28 का हुआ तब कोर्ट ने बताया निर्दोष

Bareilly Qamar Ahmed Story: कमर ने बताया "मैं तो बस एक आम लड़का था, पढ़ाई और खेलकूद में लगा रहता था. अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ ले गई. जेल में रहना बेहद बुरा अनुभव था, वहां न इज्जत थी, न सम्मान, न ठीक से खाना.

Qamar Ahmed
Qamar Ahmed

न्यूज तक

18 Jul 2025 (अपडेटेड: 18 Jul 2025, 10:00 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

17 साल की उम्र में केस, बाइक चोरी के झूठे आरोप में फंसे कमर अहमद

point

तीन साल जेल में रहे, जहां बिना किसी पुख्ता सबूत के सजा काटी

point

अदालत की प्रक्रिया में 11 साल लगे, तब जाकर मिला बेगुनाही का प्रमाण

point

बाइक चोरी कहां से हुई और बाइक के मालिक की पहचान तक नहीं हुई

point

कमर अहमद बोले: "मेरे दोस्त आगे बढ़ गए, मैं जिंदगी से पीछे रह गया"

Bareilly Qamar Ahmed Story: कभी-कभी किस्मत की एक गलती, किसी की पूरी ज़िंदगी बदल देती है. बरेली के कमर अहमद की कहानी भी ऐसी ही है, जो 17 साल की उम्र में अचानक एक अपराध के आरोप में फंस गए और अपना कीमती समय कोर्ट-कचहरी और जेल की सलाखों के पीछे गंवा दिया.

Read more!

क्या है पूरा मामला

कमर, बरेली जिले के शीशगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं. साल 2014 में रामपुर के बिलासपुर थाने की पुलिस ने उन्हें बाइक चोरी के संदेह में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा था कि कमर ने चोरी की मोटरसाइकिल के इंजन और चेचिस नंबर मिटा दिए थे.  इस आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ और उन्हें जेल भेज दिया गया. उस वक्त कमर सिर्फ 17 साल के थे.

जीवन का सबसे कठिन दौर

कमर ने बताया, "मैं तो बस एक आम लड़का था, पढ़ाई और खेलकूद में लगा रहता था. अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ ले गई. जेल में रहना बेहद बुरा अनुभव था, वहां न इज्जत थी, न सम्मान, न ठीक से खाना. तीन साल ऐसे लगे जैसे पूरी जिंदगी वहीं रुक गई हो."

ग्यारह साल तक चला मुकदमा

निर्दोष कमर को उम्मीद थी कि जल्द ही उनका नाम केस से हट जाएगा, लेकिन न्याय की प्रक्रिया में वर्षों लग गए. वह कई बार गिरफ्तार हुए, कई वारंट जारी हुए और कभी-कभी पैसों की तंगी की वजह से कोर्ट की तारिखों पर भी नहीं जा सके. समय बीतता गया और जिंदगी जैसे थम गई.

पुलिस जांच पर उठे सवाल

कमर का केस लड़ रहे वकील अकील अहमद के मुताबिक, पुलिस जांच बहुत अधूरी थी. चार गवाह अदालत में पेश हुए, लेकिन कोई भी यह साबित नहीं कर सका कि बाइक असल में कहां से चोरी हुई थी या उसका मालिक कौन था. पुलिस सिर्फ मोटरसाइकिल की बरामदगी दिखाकर केस बना चुकी थी. लेकिन असली तथ्य कोर्ट के सामने नहीं आए.

11 साल बाद केस से बरी हुए कमर अहमद

11 साल की लंबी लड़ाई के बाद, कोर्ट ने माना कि कमर अहमद के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं हैं. अदालत ने पुलिस की जांच और गवाही को भरोसेमंद नहीं मानते हुए आखिरकार कमर को सभी आरोपों से बरी कर दिया. हालांकि, कमर के मुताबिक, "जिंदगी के वो कीमती साल कोई नहीं लौटा सकता. मेरे दोस्त आगे बढ़ गए, मैं वहीं पीछे रह गया."

कमर भावुक होकर कहते हैं, "इंसाफ मिला, पर बहुत देर में. अब मुझे सुकून तो है, लेकिन वो मुस्कान और खुशी लौटना मुश्किल है. मेरे वो दिन कौन लौटाएगा जो मैंने जेल में और कोर्ट-कचहरी में गंवाए. मेरे दोस्त पढ़-लिखकर नौकरी कर रहे हैं. मैं कुछ नहीं कर पाया. 

 

उत्तरप्रदेश की अन्य खबरें पढ़ें:

अश्लील भाषा में REEL बनाने वाली संभल की महक-परी की मां का पहला बयान आया, बेटियों के लिए कही ये बात 

अखिलेश यादव पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का पलटवार, बोले- 'मुसलमानों से...अलग'

7466 पदों पर हो रही है बंपर भर्ती! सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की तारीख और पूरी डिटेल

    follow google newsfollow whatsapp