7466 पदों पर हो रही है बंपर भर्ती! सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की तारीख और पूरी डिटेल
Government Job Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती का UPPSC ने ऐलान कर दिया है. इस बार भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. यहां जानिए आवेदन की तारीख, पात्रता और चयन की प्रक्रिया.
ADVERTISEMENT

UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों पर भर्ती का सात सालाें का इंतजार अब खत्म हो गया है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्नातक अध्यापक के 7,466 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है.
बता दे कि पिछली बार ये भर्ती मार्च 2018 में हुई थी. यूपीपीएससी को माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव कुमार विनीत द्वारा भेजे गए अधियाचन के अनुसार आयोग एलटी ग्रेड शिक्षकों के इन हजारों पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा.
इस दिन से शुरू होगी आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी. वहीं, अंतिम तरीख 28 अगस्त है. इस भर्ती में चयन प्रक्रिया प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ-साथ दस्तावेजों की जांच के आधार पर की जाएगी. कुल 7,466 पदों में से पुरुष वर्ग के लिए 4,860 पद, महिला वर्ग के लिए 2,525 पद और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 81 पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) जरूरी
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे भर्ती में आवेदन करने से पहले अपनी ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रक्रिया को समय रहते पूरा कर लें. बिना ओटीआर नंबर के किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इस कारण रुकी हुई थी भर्ती प्रक्रिया
एलटी ग्रेड शिक्षक पदों पर नई भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी. इसका एक बड़ा कारण शिक्षा विभाग की ओर से आयोग को अधियाचन न भेजा जाना था. जानकारी के अनुसार ये भर्ती अहर्ता और आरक्षण के निर्धारण से संबंधित जटिलताओं के कारण रुका हुई थी. इन दोनों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय होने के बाद शिक्षा विभाग ने आखिरकार अधियाचन आयोग को भेज दिया है. इसके बाद आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है.
इस बार पैटर्न में किया गया बदलाव
इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. यह पहली बार होगा जब चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव कुमार विनीत ने बताया कि आयोग ने नई चयन प्रक्रिया लागू की है.
पहले सीधी होता था चयन
2018 में जो चयन प्रक्रिया अपनाई गई थी. उस दौरान अभ्यर्थियों का चयन सीधी लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया था. अब पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा. मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति की जाएगी.
पिछली भर्ती और विवाद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पिछला विज्ञापन मार्च 2018 में 15 विषयों में एलटी ग्रेड के पदों के लिए निकाला था. इसमें कुल 10,768 रिक्त पदों की भर्ती के लिए जारी की गई थी. हालांकि, उस भर्ती में कई विषयों में चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें: