पहले शादी का झांसा, फिर करावा दिया खतना… मुजफ्फरनगर के नरेंद्र शर्मा के साथ हुआ ऐसा खेल कि हर कोई रह गया दंग!

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां यामीन नाम के शख्स ने नरेंद्र शर्मा नाम के एक व्यक्ति काे लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया.

निकाह करवाने की बात बोलकर उसका खतना भी करवा दिया. (सांकेतिक तस्वीर)
निकाह करवाने की बात बोलकर उसका खतना भी करवा दिया. (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक

• 01:45 PM • 31 Aug 2025

follow google news

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां यामीन नाम के शख्स ने नरेंद्र शर्मा नाम के एक व्यक्ति काे लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया. यही नहीं, पीड़ित ने बताया कि यामीन ने निकाह करवाने की बात बोलकर उसका खतना भी करवा दिया. इस बीच जब नरेंद्र शर्मा को अपने साथ हुए धोखे का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Read more!

दरअसल, यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के किनौनी गांव का है. नरेंद्र शर्मा ने इस मामले में अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी यसीन उसके गांव का ही रहने वाला है. नरेंद्र ने बताया कि यसीन ने बहला-फुसलाकर उसकी सारी जमीन-जायदाद अपने और अपने परिजनों के नाम करवा ली है. वहीं, पुलिस ने अब मामले में 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस, 6 लोग गिरफ्तार

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अराेपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी यामीन समेत गुलजार, इकराम, हाफिज , मुर्शिद और यामीन के नाबालिक बेटा शामिल है.

SSP ने क्या बताया?

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए SSP मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 

शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर में एक किनौनी गांव पड़ता है. नरेंद्र शर्मा यहीं के रहने वाले हैं. उनके मुताबिक यामीन नाम के आरोपी ने नरेंद्र शर्मा का खतना भी करावाया और उनकी सारी जमीन को अपनी पत्नी के नाम करा लिया.

ये पढ़ें: अमेठी में 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, मार्च में है बेटी की शादी, पति ने खोले बीवी के राज!

'मेरी चोटी और जनेऊ काट दिया' पीड़ित

वहीं, पीड़ित नरेंद्र शर्मा ने UP Tak को बताया कि

'मेरे पास यामीन आया और बहला फुसलाकर कर मेरी जमीन अपनी पत्नी हफीजन के नाम कर ली. दो बीघा जमीन उसने मेरी बेच दी. मुझे नशे में कराकर मेरा खतना कराया. मेरी चोटी और जनेऊ काट दिया और बोले कि हम तेरा निकाह कर देंगे. तुम मुसलमान बन जाओ.'

आरोपी ने कबूला जूर्म

पुलिस के मुताबिक, यामीन ने पूछताछ के दौरान अपना जूर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी यामीन ने नरेंद्र शर्मा की कुछ जमीन बेच दी थी. उसने अपने रिश्तेदारों के लिए भी इसमें प्लॉटिंग की. वहीं, बचे हुए पैसों से आर्टिगा कार और ट्रैक्टर खरीद लिया. अब पुलिस ने फिलहाल मामले में सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें: पत्नी को अश्लील रील बनाने से रोका तो पति पर कर दिया चाकू से हमला! वीडियो हुआ वायरल

    follow google news