अमेठी में 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, मार्च में है बेटी की शादी, पति ने खोले बीवी के राज!

NewsTak

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.

ADVERTISEMENT

amethi
AI तस्वीर
social share
google news

Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. महिला के पति ने एक वीक तक उसको खूब ढूंढा लेकिन जब वह नहीं मिली तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है, खासकर तब जब उनकी दूसरी बेटी की शादी तय है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव का है. जहां 20 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे पांच बच्चों की मां घर से निकली और उसके बाद वापस नहीं लौटी. परिवार वालों ने पहले तो उसे अपने स्तर पर ढूंढा लेकिन जब एक वीक बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो पति ने पुलिस ने मामला दर्ज करवाया.

पति ने प्रेमी पर लगाया आरोप

महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी किरन यादव सहजीपुर गांव के एक युवक के साथ भाग गई है. पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी का पता लगाया जाए ताकि उनका परिवार बिखरने से बच सके.

यह भी पढ़ें...

मार्च में होने है बेटी की शादी 

महिला के गायब हो जाने से परिवार पर संकट आ गया है. महिला के पांच बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. दूसरी बेटी की शादी 8 मार्च 2026 को तय है, जिसकी तैयारियों को लेकर परिवार चिंतित है. परिवार के दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं, जबकि सबसे छोटा बेटा घर पर रहकर मजदूरी करता है. मां के अचानक चले जाने से सभी परेशान हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

संग्रामपुर के थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित पति के बयान के आधार पर महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस लापता महिला और उसके कथित प्रेमी की तलाश कर रही है. 

    follow on google news