गाजियाबाद: रैपिड रेल में लड़के-लड़की का फिजिकल रिलेशन वाला वीडियो CCTV सिस्टम से कैसे हुआ लीक? पता चला

Ghaziabad Viral Video: एनसीआर की हाईटेक नमो भारत ट्रेन के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चलती ट्रेन के अंदर एक युवक-युवती की कथित आपत्तिजनक व्यवहार की CCTV फुटेज वायरल हो रही है. मामला सामने आने के बाद अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सिस्टम से ये सीसीटीवी फुटेज बाहर कैसे आई और सोशल मीडिया तक कैसे पहुंची.

Ghaziabad Viral Video
Ghaziabad Viral Video

मयंक गौड़

follow google news

Ghaziabad Rapid Rail Viral Video: एनसीआर की हाईटेक नमो भारत ट्रेन के अंदर युवक-युवती के कथित आपत्तिजनक व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गाजियाबाद के मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन के आसपास का है. यहां चलती ट्रेन में कम भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक और युवती ने सार्वजनिक मर्यादाओं की अनदेखी करते हुए कथित फिजिकल रिलेशन बनाते हुए दिख रहे हैं. ये पूरी घटना ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठा रहा है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की ये वीडिया आखिर सिस्टम से कैसे बाहर आई और सोशल मीडिया पर कैसे लीक हुई.

Read more!

कैसे हुआ CCTV फुटेज वायरल?

बताया जा रहा है कि ये वीडियो करीब एक महीने पुराना है. घटना के समय नमो भारत ट्रेन के उस कोच कम लोग सफर कर रहे थे. ऐसे में मौका देखकर युवक-युवती ने फिजिकल रिलेशन बना लिए. लेकिन ये पूरी घटना कोच के अंदर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई. अब जानकारी सामने आई है कि किसी शख्स ने इसे पहले सिस्टम पर देखा और फिर सिस्टम पर वीडियो चलाते हुए मोबाइल से इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. माना जा रहा है कि इसके बाद उसने ये वीडियाे अन्य लोगों को शेयर किया होगा और फिर यही से किसी ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते ये क्लिप साेशल मीडिया पर वायरल हो गई.

ये पढ़ें: दिल्ली-मेरठ के बीच दौड़ रही रैपिड रेल में अश्लील हरकत CCTV में कैद, 4 वीडियो क्लिप्स वायरल के बाद आया NCRTC का रिएक्शन

लोगों के सख्त कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार इस घटना से जुड़ी कथित चार अलग-अलग वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में एक युवक और युवती को ट्रेन के कोच में बैठे हुए और उनके आसपास कोई नहीं है. इसके बाद वो संबंध बनान शुरू कर देते हैं. अब वीडियो के सामने आने के बाद से लोग सोशल मीडिया प्लेफार्म पर नाराजगी जाहीर कर रहे हैं और ट्रेन में के अंदर इस तरह की हरकत पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स इस शर्मनाक हरकत के लिए युवक और युवती पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है.

NCRTC ने शुरू की मामले की जांच

मामले में अब NCRTC जांच शुरू कर दी है. NCRTC के प्रवक्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कि जा रही है कि वीडियो किसने रिकॉर्ड किया और कैसे सिस्टम से बाहर लीक हुआ. प्रवक्ता के अनुसार, बिना अनुमति इस तरह की फुटेज को रिकॉर्ड करना और वायरल करना गंभीर उल्लंघन है. मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. NCRTC ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को सीसीटीवी फुटेज की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. हालांकि, NCRTC का कहना है कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और अगर आगे इसमें किसी व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: "बेटा सक्षम नहीं तो क्या हुआ, जेठ से संबंध बनाओ"...आगरा में सास ने वारिस के लिए बहू को दिया शर्मनाक प्रस्ताव

    follow google news