Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुक्रवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रंगेहाथ पकड़ा है. इसके बाद गुस्से से तिलमिलाई पत्नी ने युवती के बाल खींचे और उसे ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े दिए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, खजनी थानाक्षेत्र की रहने वाली एक महिला को काफी समय से अपने पति पर शक था. ऐसे में वो अक्सर पति की हरकतों पर नजर रखती थी. शुक्रवार को उसे जानकारी मिली कि उसका पति नौसड़ स्थित एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ है. महिला तुरंत वहां पहुंच गई और दोपहर करीब 12 बजे पति को एक सूट पहनी युवती का हाथ पकड़कर होटल से बाहर निकलते देखा. यह देखते ही महिला अपना आपा खो बैठी और चिल्लाने लगी.
सड़क पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
इससे पहले ही महिला का पति कुछ समझ पाता, उसकी पत्नी पर उसकी गर्लफ्रेंड पर टूट पड़ी. उसने युवती के बाल खींचे और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पति ने अपनी प्रेमिका को बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा. ये हाईवोल्टेज ड्रामा सड़क पर करीब 45 मिनट तक चलता रहा. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि महिला की शादी 3 साल पहले क्षेत्र के ही युवक हुई है, दोनों के एक डेढ़ साल की एक बच्ची भी है.
यहां देखिए वायरल वीडियो:
पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ
हंगामा होते देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को काफी देर तक समझाती रही लेकिन वो नहीं मानी. ऐसे में आखिरकार पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि अभी तक महिला की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद ही जांच करके मुकदमा दर्ज किया जाएगा. युवक की प्रेमिका बालिग है और वह भी खजनी क्षेत्र की ही रहने वाली है.
ADVERTISEMENT