छुप-छुप कर घर में चलता रहा चाची-भतीजे का अफेयर, जब चाचा को भनक लगी तो भागकर दोनों ने थाने में रचाई शादी, वीडियो हुआ वायरल
Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक युवक ने अपनी सगी चाची से ही शादी कर ली. हैरानी की बात ये है कि महिला ने अपने पति को तलाक तक नहीं दिया और पुलिस स्टेशन परिसार में ही भतीजे को वरमाला पहनाकर मांग में सिंदूर भरवा लिया.अब शादी के बाद से पीड़ित चाचा गहरे सदमे में हैं.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक युवक ने अपनी ही सगी चाची से ही शादी कर ली. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि ये शादी पुलिस स्टेशन के अंदर हुई. अब इस घटना से महिला का चाचा नूरपाल गहरे सदमे में हैं.उनका कहना है कि मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया, लुट गया है. वहीं, चाची-भतीजे की शादी के ये मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, ये पूरा मामला रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां ब्रह्म स्वरूप नामक एक युवक का उसकी चाची चंचल से पिछले तीन सालों अफेयर चल रहा था. युवक चाची से मिलने उसके घर दीवार फांदकर जाया करता था. लेकिन हैरानी की बात है कि 3 साल तक इस बात की भनक उसके चाचा नहीं लग पाई.
ऐसे चला अफेयर का पता
चाची-भतीजे के बीच चल रहे अफेयर की चर्चा पूरे गांव में होने लगी तो चाचा को मामले का पता चला. इसके बाद पीड़ित ने पत्नी से इस बारे पूछा. पत्नी ने अफेयर की जानकारी देते हुए साफ साफ ये कह दिया कि अब वो भतीजे के साथ ही रहेगी. ये सुनकर पीड़ित के और उसके परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
यह भी पढ़ें...
चाची ने भतीजे को धमकी
इस बीच चाची ने भतीजे के खिलाफ ही पटवाई थाने में केस दर्ज करा दिया और भतीजे धमकी दी कि अगर वाे उससे शादी नहीं करेगा तो उसे जेल जाना पड़ेगा. इसके बाद पुलिस ने भतीजे ब्रह्म स्वरूप को थाने बुलाया लिया. यहां चंचल (चाची) ने थाना परिसार में ही भतीजे को वरमाला पहनाई और अपनी मांग में सिंदूर भरवाया और शादी कर ली. इस तरह चंचल ने अपने पति नूरपाल को बिना तलाक दिए ही अपने भतीजे से शादी कर ली.
यहां देखें शादी का वीडियो
'मेरे लिए सिर्फ शर्मिंदगी'-पीड़ित
जानकारी ने अनुसार पीड़ित चाचा नूरपाल और उसका भतीजा दोनों ही गाड़ी चलाते हैं. मामले में नूरपाल का कहना है कि पत्नी और भतीजे के बीच पिछले 3 साल से अफेयर चल रहा था और उसके भनक तक नही लगी. अब इस घटना से पीड़ित को गहरा सदमा लगा है. उनका कहना है कि मेरा घर मिट गया- मेरा सगा भतीजा, मेरे भाई का बेटा. अब सबके सामने है, मगर मेरे लिए सिर्फ शर्मिंदगी. जो हुआ सो हुआ. अब मैं यही चाहता हूं कि मुझे किसी भी कानूनी पचड़े में न फंसाया जाए और मैं शांति से अपना जीवन जीना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: इटावा में खाकी का रौब, SSP की मां बीमार हुई तो इमरजेंसी से जबरन डॉक्टर को उठा ले गए पुलिसवाले!