थाने के सामने बनाई रील...बाराबंकी पुलिस पहुंची डिलीट कराने तो युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवती ने कोतवाली बड्डूपुर के बाहर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने उसे डिलीट करने को कहा तो युवती भड़क गई और उसने पुलिस को धमकी तक दे डाली.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती का रील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. दरअसल युवती ने कोतवाली बड्डूपुर के बाहर खड़े होकर एक रील बनाई और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. कुछ ही समय में ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया.
वीडियो की जानकारी पुलिस तक पहुंचने के बाद बड्डूपुर थाने की टीम युवती के घर पहुंची और उससे इंस्टाग्राम रील को डिलीट करने को कहा. लेकिन पुलिस के अनुरोध पर युवती भड़क उठी. उसने वीडियो हटाने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस को फांसी लगाने तक की धमकी दे दी.
क्या है मामला?
दरअसल, युवती ने दो दिन पहले पुलिस कोतवाली बड्डूपुर के बाहर एक रील बनाई थी. वीडियो लड़की कोतवानी के गेट की तरफ से बाहर चलकर आते हुए नजर आ रही है. इसके बाद उसने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट zoyakhan.9513 पर पोस्ट कर दी, जो वायरल हो गई. वीडियो में खबर लिखे जाने तक 5,549 लाइक, 418 कमेंट, 380 शेयर और 148K व्यूज आ चुके हैं. वहीं, जब ये रील पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस उनके घर पहुंच गई और रील डिलीट करने की कहा. लेकिन रूही ने वीडियो हटाने से इनकार करते हुए खूब ड्रामा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती कहा रही है कि 'हमारा वीडियो मिलियन में चला है, हम डिलीट नहीं करेंगे.'
यह भी पढ़ें...
यहां देखें महिला का वीडियो
दूसरे वीडियो में महिला सीएम योगी और पीएम मोदी का नाम लेकर उनसे मदद की अपील कर रही है. वो कह रही है कि हमने विडियो थाने के अंदर नहीं बनाई. बाहर ही विडियो बनाई है. युवती कहती है कि हमको सपोर्ट चाहिए . हम वीडियो डिलीट नहीं करेंगे। युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले उसे धमकी दे रहे हैं तुम्हें जेल भेज देंगे.