Hapur News: यूपी के हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकचौक से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक 11वीं में पढ़ने वाले छात्र पर अपने ही किसान पिता की गाेली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है. इसके लिए आरोपी के पहले दोस्तों के साथ मिलकर खुद की मौत की साजिश रची और पिता को झूठी कहानी बताकर झांसे में लिया और इसके बाद गाेली मारकर उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटा गलत संगत पड़ गया था. ऐसे में पिता ने उसे डांट लगाई थी. मृतक की पहचान तस्वीर सिंह के रुप में हुई है. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो किशोरों को पकड़ लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी नाबालिग बेटे की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ऐसे रची थी पिता के हत्या की साजिश
घटना की जानकारी देते हुए गढ़ सर्किल की सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तस्वीर सिंह का बेटा गलत संगत में पड़ गया था. ऐसे में पिता ने सुधारने के लिए घटना से एक दिन पहले ही उसे डांटा था और उसकी पिटाई भी की थी. उन्होंने बताया कि इससे गुस्साए बेटे ने पहले पिता के साथ हाथापाई की और फिर इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की साजिश रच डाली.
झूठ बोलकर बुलाया खेत पर
इसके लिए पहले बेटे ने अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद से खुद की जान देने की झूठी कहानी बनाई. इसी के तहत 20 सितंबर को दोपहर कॉल कर तस्वीर सिंह को खेत पर बुलाया. इस दौरान उन्होंने तस्वीर सिंह को काॅल पर कहा कि अंकल आपका बेटा जान देने जा रहा. जल्दी सी खेत पर आ जाइए. इस बीच पिता खेत पर पहुंचे तो उन्होंने बेटे को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान मौका पाकर उन्होंने तस्वीर सिंह को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. इस घटना में तस्वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
मृतक के भाई ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
इसके बाद मामले में मृतक के भाई कश्मीर सिंह की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करी. काफी छानबीन के बाद भी जब कुछ दिनों तक पुलिस के हाथ खाली रहे तो पुलिस ने घर के फोन को ट्रेस करना शुरू किया. मामला यही से खुल गया.
11वीं क्लास के छात्र हैं आरोपी
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों नाबालिग और मृतक का बेटा कक्षा 11वीं के छात्र हैं और तीनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं. उन्होंने कि बुरी संगत में पड़ने के कारण तीनों छात्रों ने ही हत्या की साजिश रची थी. तमंचा आरोपी बेटे के पास था. स्तुति सिंह ने कहा कि वह तमंचा कहां से लाया इसका खुलासा आरोपी बेटी की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा. सीओ ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी मृतक के बेटे की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT

