हरदोई में जीजा रितेश और साली मुस्कान की लव स्टोरी में ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने उठा लिया खौफनाक कदम!

Hardoi Love Story: हरदोई में जीजा रितेश और साली मुस्कान की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत सामने आया है. रेलवे ट्रैक पर मिले दोनों के शवों ने पूरे इलाके को हिला दिया. दो साल के प्रेम-प्रसंग, पारिवारिक दबाव और शादी की तैयारी के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एक साथ जान गंवा दी? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Hardoi love story
जीजा साली ने प्यार में दी जान

प्रशांत पाठक

follow google news

आए दिन आपने देखा होगा कि लोग मोहब्बत के लिए जीने-मरने की कसमें खाते है, लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां यह बात सच साबित हुई है. दरअसल, हरदोई में रेलवे ट्रैक पर एक युवक-युवती के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. शव को देखकर सबका रूह कांप गया क्योंकि दोनों के शव के कई टुकड़े हो गए थे. हालात ऐसी हुई कि पुलिस ने पॉलिथीन में शव के टुकड़ों को रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसी दौरान शव पर मौजूद तिल और कपड़े से दोनों की पहचान और पता चला की रिश्ते में दोनों-जीजा शाली थे और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

यह मामला हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के खदरा फाटक से सामने आया है. खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान हो गई है. युवक का नाम रितेश और युवती का नाम मुस्कान बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रितेश और मुस्कान के बीच पिछले 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज भी थे.

रितेश के भाई साकेत के मुताबिक रितेश बघौली थाना क्षेत्र के गड़ेउरा का रहने वाला था और हरियाणा के एक फैक्ट्री में काम करता था. साकेत की लगभग 1.5 साल पहले समुरेपुर में शादी हुई थी और मुस्कान का घर इसी गांव में था. शादी के बाद से ही रितेश का मुस्कान से संपर्क हुआ और दोनों के बीच प्यार पनपा. इसी वजह से रितेश और मुस्कान के बीच जीजा साली का रिश्ता था.

पूरी प्लानिंग के तहत दी जान

मुस्कान के परिजनों का कहना है कि मंगलवार को उनकी बेटी घर से दवा लेने की बात कहकर निकली थी. लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने के बाद परिवार को चिंता हुई तो उन्होंने आसपास ढूंढा पर उसका पता नहीं चला. वहीं रितेश ने बुधवार को अपने भाई को फोन कर बताया कि वह हरदोई आ रहा है. रितेश रात में अपनी बुआ के सुभाष नगर पहुंचा और अपना बैग रखकर वहां से निकल गया. बुआ की पूछने पर रितेश ने कहा कि उसे लखनऊ जाना है.  फिर दोनों ने अपने प्लान के तहत जान दे दिया. गुरुवार सुबह 3 बजे दोनों के शव के टुकड़े खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पिलर नंबर 1173 के पास मिले.

तिल और कपड़ों से हुई शव की पहचान

वहीं घरवालों का कहना है कि उन्हें इनके प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. दोनों के परिजनों ने बताया कि अचानक से गायब हो जाने के बाद हम लोग उन्हें ढूंढ ही रहे थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर युवक-युवती के मौत की खबर देखी तो परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. इसी दौरान साकेत ने रितेश के कान के पास तिल से उसकी पहचान की तो वहीं मुस्कान की मां ने अपनी बेटी के कपड़ों से उनकी शिनाख्त की.

आत्महत्या की वजह?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और रितेश के बीच 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन इसी बीच मुस्कान के परिवार वाले उसके लिए लड़का देखने लगे और शादी की तैयारी करने लगे. कहा जा रहा है कि यह बात दोनों को रास नहीं आई और दोनों ने साथ जीने नहीं तो मरने का ठान लिया. हालांकि दोनों के ही परिवार वालों ने कहा है कि उन्हें प्रेम-प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में पश्चिमी हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड सिंह ने कहा कि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

यह खबर भी पढ़ें: 'तुझ जैसा नामर्द, धोखेबाज नहीं चाहिए...', पत्नी का मैसेज देख पति ने उठाया खौफनाक कदम, 8 साल पहले हुई थी लव मैरिज

    follow google news