बिहार से शुरू हुआ नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद अब देशभर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी पहुंच चुका है. हिजाब विवाद को लेकर पहले पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी थी और माफी मांगने की बात कही थी. अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा से इस मामले में इंटरव्यू लेने की कोशिश की. लेकिन सुमैया राणा ने एकदम सलीके से जवाब देते हुए कहा कि, मैं नहीं चाहती की पड़ोसी मुल्क मेरे मामलों में दखल दें. हम अपने लोग है, लड़ते भी है और मोहब्बत भी करतें है. साथ ही उन्होंने जिगर मुरादाबादी का एक शेर सुनाकर उस पत्रकार को चुप ही करा दिया. सुमैया और पाकिस्तानी पत्रकार के फोन पर बातचीत का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
सुमैया राणा ने करा दी बोलती बंद
15 दिसंबर को हुए हिजाब विवाद के बाद यह मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता और मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने फोन पर इंटरव्यू लेने की कोशिश की. पत्रकार ने हिजाब विवाद को भारत में मुसलमानों की दयनीय स्थिति से जोड़ने की कोशिश की जिसपर सुमैया राणा ने कहा कि, मैं नहीं चाहती की पड़ोसी मुल्क मेरे मामलों में दखल दें. फिर उन्होंने जिगर मुरादाबादी का शेर सुनाते हुए कहा कि,
नजर के तीर जिगर में रहे तो अच्छा है,
घर की बात घर में रहें तो अच्छा है...
सुमैया ने आगे साफ शब्दों में कहा कि, ये हमारी लड़ाई है, हम अपने लोग हैं. हम लड़ते है और फिर मोहब्बत के साथ रहते भी हैं. ये सरकार भी हमारी है और लोग भी हमारे है. आपने जो संज्ञान लिया उसके लिए धन्यवाद. सुमैया के इन बातों को सुन पाकिस्तानी पत्रकारी की मानिए बोलती ही बंद हो गई.
यहां देखें वायरल वीडियो
शहजाद भट्टी ने पहले दी थी धमकी
पाकिस्तानी पत्रकार से पहले पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इस मामले में दखल दी थी. शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि, सभी लोगों ने देखा कि बिहार में क्या हरकत हुई है. एक बड़े पद पर बैठे शख्स ने मु्स्लिम बेटी के साथ कैसा व्यवहार किया. फिर बाद में मुझपर आरोप लगाए जाते है कि शहजाद भट्टी ने ये कर दिया वो कर दिया. अभी भी उस व्यक्ति के पास समय है जाकर उस मुस्लिम महिला से माफी मांग ले.
हालांकि जैसे ही यह वीडियो वायरल बिहार पुलिस हरकत में आ गई. बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है. साइबर टीम वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
हिजाब गर्ल नुसरत ने नहीं जॉइन की नौकरी
नुसरत परवीन कोअपॉइंटमेंट लेटर(नियुक्ति पत्र) लेने के बाद 20 दिसंबर को नौकरी जॉइन करनी थी. 20 दिसंबर को उनका सारा दिन इंतजार किया लेकिन वह नहीं पहुंची. अब राज्य स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्तियों की तारीख में बदलाव करते हुए 31 दिसंबर तक डेडलाइन बढ़ा दी है. इस मामले में पटना सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने बताया की अब नुसरत परवीन सहित 12 और डॉक्टर 31 दिसंबर तक नौकरी जॉइन कर सकते हैं.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबरें भी पढ़ें: रैपिड रेल में लड़के-लड़की बनाने लगे फिजिकल रिलेशन, वीडियो वायरल हुआ तो NCRTC ने नया अवेयरनेस प्लान
ADVERTISEMENT

