उन्नाव: 2 आशिक और एक महिला! फिर निकाह को लेकर हुए विवाद तो मुस्कान के साथ हुआ खौफनाक खेल

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रिश्तों की खौफनाक तस्वीर सामने आई है. पति से अलग रह रही महिला ने जब अपने दो प्रेमियों से निकाह की बात की तो वही उसके कातिल बन बैठे. इसके बाद उसकी जली हुई लाश मिली. पुलिस ने जब CCTV फुटेज चेक की तो पूरी कहानी सामने आ गई.

UP Crime News
UP Crime News (सांकेतिक तस्वीर)

नीरज श्रीवास्तव

follow google news

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां  अपने पति से अलग रह रही महिला को उसके दो प्रेमियों से निकाह की बात करना भारी पड़ गया. कल तक जिन्हें महिला अपना हमसफर बनाने के सपने देखती थी. उन्होंने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. 17 दिसंबर को पुलिस को डरपास के पास से पुलिस को उसकी जली हुई लाश मिली. मामले में पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज चेक किया तब जाकर इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है. इस दौरान जांच में पता चला है कि युवती की हत्या उसके ही दोनों प्रेमियों ने ही मिलकर की थी.

Read more!

ऐसे हुआ मामले का खुलासा?

शव की पहचान 35 वर्षीय मुस्कान उर्फ जन्नत के रूप में हुई. मुस्कान उन्नाव की रहने वाली थी. घटना की जांच के दौरान पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. इस दौरान कानपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध गाड़ी पर पुलिस की नजर पड़ी. ऐसे में  पुलिस ने उस वाहन को ट्रैक किया. पता चला कि गाड़ी कानपुर की है. इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस काे मृतका का नाम पता चला. 

दोनों के साथ थे अवैध संबंध

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुस्कान शादीशुदा थी. लेकिन वो अपने पति से अलग रह रही थी. इसी बीच उसका संपर्क उन्नाव के शुक्लागंज के रहने वाले दो युवओं ऐहतिशाम और असलान से हुई. तीनों में खूब बातचीत हाेने लगी. फिर धीरे-धीरे मुस्कान के इन दोनों युवकों के साथ प्रेम संबंध बन गए. मामले में मोड़ तब आया जब मुस्कान ने ऐहतिशाम और असलान पर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू किया. 16 दिसंबर को इसी बात को लेकर तीनों के बीच तीखी विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों युवकों ने मिलकर मुस्कान की हत्या कर दी. आरोपी उसके शव को गाड़ी में रखकर कानपुर जीटी रोड के रास्ते कन्नौज ले आए. यहां उन्होंने अंडरपास के पास शव को झाड़ियों में फेंककर उसमें आग लगा दी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ के बीच दौड़ रही रैपिड रेल में अश्लील हरकत CCTV में कैद, 4 वीडियो क्लिप्स वायरल 

हाफ एनकाउंटर के बाद दबोचे गए आरोपी

मामला सामने आने के बाद कन्नौज पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन इस बीच पुलिस काे सूचना मिली की घटना वाली जगह पर एक गाड़ी चक्कर लगा रही है. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. तभी कार सवालों ने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. क्रॉस फायरिंग में ऐहतिशाम और असलान में से एक के पैर में गोली लग गई और दूसरे को पुलिस ने भागते हुए दबोच लिया. कन्नौज एसपी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: "बेटा सक्षम नहीं तो क्या हुआ, जेठ से संबंध बनाओ"...आगरा में सास ने वारिस के लिए बहू को दिया शर्मनाक प्रस्ताव

    follow google news