कानपुर में स्टंटबाजा दुल्हन की वीडियो वायरल! भारी भरकम लहंगा पहने बिना हेलमेट पहने हाईवे पर दौड़ाई बुलेट

UP viral news: शादी के सीजन में वायरल होने की चाहत कई बार लोगों को जोखिम उठाने पर मजबूर कर देती है. ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया. यहां लाल लहंगे में सजी दुल्हन बिना हेलमेट हाईवे पर तेज रफ्तार सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए देखी गई. इस बीच उसके आसपास से तेज रफ्तार वाहन गुजरते रहे लेकिन वो बेखौफ होकर बाइक चलाती रही. अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Kanpur dulhan viral video
Kanpur dulhan viral video

रंजय सिंह

follow google news

Kanpur Bride Viral Video: शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे में दूल्हा-दुल्हन वायरल होने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कई बार यह ट्रेंड इस कदर बढ़ जाता है कि लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं करते. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक स्टंटबाजा दुल्हन लहंगा पहने बुलेट बाइक पर बैठी नजर आ रही है. 

Read more!

यहां तक तो सब ठीक था लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि दुल्हन खुद हाईवे पर बिना हेलमेट पहने बाइक दौड़ा रही है. इस दौरान उसके आसपास कई वाहन तेज रफ्तार से गुजरते रहे है. लेकिन इसकी परवाह किए बिना वो लगातार बाइक दौड़ा रही है. अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि वो पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी. 

क्या है मामला?

दरअसल, कानपुर के नेशनल हाईवे पर एक दुल्हन की बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल हो रही है. इसमें दुल्हन भारी भरकम लाल रंग के लंहगे में बिना हेलमट के बुलेट बाइक चला रही है. इस बीच उसके आसपास से कार, ट्रक और कई गाड़ियां गुजर रही हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कानपुर के महाराजपुर इलाके में दिल्ली-हावड़ा हाईवे का है. इसमें लड़की नवोदय चौराहे के पास बाइक चलाती हुई दिख रही है. खास बात ये है कि वो बिना हेलमेट के एक हाथ से बाइक चला रही है और ट्रैफिक नियमों को खुलेआम तोड़ रही है और उसे एक्सीडेंट की कोई चिंता नहीं है. अब ये वीडियो एक गाने के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये पढ़ें: UP: अंधेरे में प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी…ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर कुछ घंटों बाद जो हुआ उसने सबको कर दिया हैरान

यहां देखें महिला का वीडियाे

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में जब इलाके के ACP अभिषेक पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि वीडियो कब बनाया गया और बाइक का मालिक कौन है. बता दें कि बाइक UP नंबर की है और कानपुर के पनौरी निवासी सत्यम सिंह राजकुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है.,

ये भी पढ़ें: यूपी में जयमाला के बाद दुल्हन को याद आया बॉयफ्रेंड! दूल्हा देखता रहा तमाशा, घरवालों ने बेटी को प्रेमी के घर छोड़ा

    follow google news