यूपी में जयमाला के बाद दुल्हन को याद आया बॉयफ्रेंड! दूल्हा देखता रहा तमाशा, घरवालों ने बेटी को प्रेमी के घर छोड़ा!
फतेहपुर में एक शादी के दौरान जयमाल होने के बाद दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने धमकी दी कि जबरदस्ती करने पर वह जान दे देगी क्योंकि वह प्रेमी से प्यार करती है.

यूपी में फतेहपुर जिले से शादी टूटने की एक अनोखी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर भी पहुंच गया था. सात फेरों के लिए मंढप भी सजा चुका था. लेकिन जयमाला के बाद ऐसा कुछ हो जाता है कि यह शादी नहीं हो पाती है.
दुल्हन का चौंकाने वाला फैसला
जैसे ही पंडित ने फेरों की तैयारी शुरू की, दुल्हन अचानक उठ खड़ी हुई. उसके चेहरे पर हल्की घबराहट थी लेकिन आंखों में एक अजीब सा आत्मविश्वास भी था. उसने धीमी आवाज में कहा- मैं ये शादी नहीं करूंगी.
पहले तो परिवार वाले समझ नहीं पाए कि उसने क्या कहा. लेकिन जब बात साफ हुई, पूरा मंडप जैसे थम गया.
यह भी पढ़ें...
परिजनों ने समझाइश की लेकिन दुल्हन एक ही जवाब
लड़की पक्ष ने दुल्हन को कमरे में ले जाकर समझाने की बहुत कोशिश की. किसी ने दुल्हन से बोला- समाज क्या कहेगा? कोई बोला- शर्मिंदगी हो जाएगी. लेकिन दुल्हन ने एक-एक करके सब की बातें काट दीं.
उसने साफ कहा- मुझे जबरदस्ती करोगे तो मैं जहर खा लूंगी… मैं शादी करूंगी तो सिर्फ अपने प्रेमी से.
दूल्हे पक्ष का सदमा, बारात खाली हाथ लौटी
जह यह बात दूल्हे के परिवार ने सुनी तो वह अवाक रह गया. जो शादी कुछ मिनट पहले तक खुशियों से भरी थी, अब उसमें एक तरह से मातम छा गया.
काफी देर तक दोनों तरफ चर्चा चली, लेकिन स्थिति जस की तस रही. फिर कुछ देर बार बातचीत के बाद दूल्हे पक्ष ने फैसला किया कि वह बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले जाएगा.
ढोल-नगाड़ों की आवाजें थम चुकी थीं… और बारात बिना किसी शौर के लौट गई, बिना दुल्हन के लौट गई.
दुल्हन को उसके प्रेमी के घर छोड़ आए परिजन
जब घर में माहौल शांत हुआ तब दुल्हन ने शादी ना करने का अपना असली कारण बताया. दुल्हन ने कहा कि वह गांव के ही एक युवक से प्यार करती है और उससे शादी के वादे कर चुकी है.
आखिरकार परिजनों ने भी उसकी इच्छा का सम्मान किया और उसे उसके प्रेमी के घर छोड़ दिया. गांव में यह खबर रात भर चर्चा का विषय बनी रही.
पुलिस बोली यह प्रेम-प्रसंग का मामला
थानाध्यक्ष रमा शंकर सरोज ने बताया कि जांच में यह प्रेम-प्रसंग का मामला निकला है. दोनों युवक-युवती बालिग हैं और परिवारों ने आपस में समझौता कर लिया है. पुलिस ने मामले को शांतिपूर्ण मानकर बंद कर दिया है.










