मेरठ: सुहागरात पर दूल्हा हुआ फरार...5 दिन बाद हरिद्वार में मिला तो बताई ये हैरान करने वाली वजह

मेरठ में सुहागरात वाले दिन गायब हुए मोहसिन उर्फ मोनू का आखिरकार पता चल गया है. लगातार खोजबीन कर रही उसकी लोकेशन हरिद्वार में मिली. यहां से उसे सुरक्षित बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया है. पूछताछ में मोहसिन ने बताया कि वह सुहागरात के दौरान अचानक नर्वस हो गया और मानसिक तनाव में घर से भाग गया.

Meerut News
Meerut News

उस्मान चौधरी

follow google news

Meerut News: मेरठ में सुहागरात वाले दिन से गायब हुए मोहसिन उर्फ मोनू का आखिकार पता लग गया है. पुलिस को उसकी लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार में मिली है. इसके बाद उसे वहां से बरामद कर परिवार के हवाले कर दिया गया. इस बीच अब उससे सुहागरात वाले दिन गायब हो की वजह बताई है. इसे लेकर मोहसिन ने ऐसा जवाब दिया कि उसे सुनकर हर काेई हैरान है.

Read more!

दरअसल, मेरठ के सरधना क्षेत्र के ऊंचापुर का रहने वाले मोहसिन का निकाह 5 दिन पहले हुआ था. इसके बाद से वो सुहागरात वाले दिन से अचानक गायब हो गया था. काफी तलाश करने के बाद भी जब वो नहीं मिला तो घरवालों ने पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवाई दी. इसी के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

ऐसे चला लोकेशन का पता

जानकारी के अनुसार, सुहागरात वाले दिन भागने के बाद मोहसिन आखिरी बार गंगा नहर के पास दिखा था. इसी के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. ऐसे में इस बीच मोहसिन ने अपने फोन से घरवालों को कॉल किया और अपने हरिद्वार में होने की बात बताई. इसके बाद मेरठ पुलिस ने उसे हरिद्वार से बरामद किया.

बताया इसलिए भागा था सुहागरात से

पुलिस ने उससे पूछताछ की और सुहागरात वाले दिन घर से भागने की वजह पूछी ताे उसने हैरान करने वाली बात बताई. मोहसिन ने बताया कि वो सुहागरात के समय नर्वस हो गया था और इसके चलते मानसिक तनाव आ गया था. ऐसे में इस वजह से घर से चला गया था फिर और जाते जाते हरिद्वार पहुंच गया. फिलहाल अब पुलिस ने मोहसिन को उसके परिजनों के सौंप दिया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर: मेरठ में सुहागरात पर दूल्हा गायब...रात 12 बजे बीवी की डिमांड पूरी करने के लिए गया था बाजार, इंतजार करती रह गई दुल्हन!

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, यूपी के मेरठ के रहने वाले मोहसिन का बीते बुधवार को निकाह हुआ था. इस बीच रात के समय सभी अपने अपने कमरे में साेने चले गए थे. दूल्हा-दुल्हन भी सुहागरात वाले दिन अपने कमरे में पहुंचे. दुल्हन ने मोहसिन को दूध का गिलास दिया. इसके बाद उसने माेहसिन को कमरे में रोशनी कम करने के लिए एक छोटा बल्ब लाने को कहा. इसके लिए मोहसिन घर से निकला गया. इसके बाद दुल्हन उसका घंटों इंतजार करती रही, लेकिन वो वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

ये भी पढ़ें:  देवर भाभी से बनाता था संबंध...बड़े भाई ने पकड़ा तो उनके साथ हो गया ये बड़ा कांड, मध्य प्रदेश का हैरान करने वाला मामला

 

    follow google news